मुझे सोनम से मिलना है… मोबाइल टावर पर चढ़ा शख्स, पकड़ी ऐसी जिद कि छूट गए पसीने

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की कोलारस तहसील स्थित मानीपुरा कस्बे में शनिवार को एक युवक मोबाइल टावर पर चढ़ गया और नीचे उतरने से इनकार कर दिया. युवक की मांग थी कि वह सोनम नाम की युवती से मिलना चाहता है. इस घटना ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी. दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस और परिजनों ने युवक को टावर से नीचे उतारा.

मोबाइल टावर पर चढ़ने वाले युवक की पहचान रवि जाटव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि रवि पिछले तीन सालों से मानसिक बीमारी से जूझ रहा है और उसका इलाज भी चल रहा है. हाल ही में वह थोड़ा ठीक हुआ था और एक निजी कंपनी में काम भी शुरू कर दिया था. लेकिन तीन दिन पहले उसकी एक महिला रिश्तेदार ने खुदकुशी कर ली. जिसके बाद से रवि की मानसिक स्थिति फिर बिगड़ गई.

गर्लफ्रेंड को बना दिया बहन

रवि का कहना है कि उसकी मां ने दबाव डालकर उसकी प्रेमिका सोनम को उसकी बहन बना दिया. जिससे वह मानसिक रूप से टूट गया. रवि ने आरोप लगाया कि पुलिस उसकी रिश्तेदार की मौत की ठीक से जांच नहीं कर रही है. इसी वजह से वह मोबाइल टावर पर चढ़कर न्याय की गुहार लगाने पहुंचा था.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टावर पर चढ़ते ही रवि ऊटपटांग बातें करने लगा और कभी सोनम से मिलने की जिद करता, तो कभी पुलिस को बुलाने की मांग करता. सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और रवि को समझाने की कोशिश की. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आखिरकार वह नीचे उतरा.

नहीं दर्ज किया कोई केस

पुलिस का कहना है कि युवक की मानसिक स्थिति को देखते हुए कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. फिलहाल रवि को परिजनों के हवाले कर दिया गया है और उसकी काउंसलिंग कराई जा रही है. इस घटना के बाद इलाके में चर्चा का माहौल बना हुआ है और लोग रवि की हालत को लेकर चिंता जता रहे हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *