पति की धमकी-बाप के घर से बाइक लाओ, तभी अपनाऊंगा:प्रेग्नेंट होने पर दादी सास और चाची ने दवा खिलाकर अबॉर्शन करा दिया, एफआईआर दर्ज’

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में महिला ने अपने पति, दादी सास और चाची पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। उसने आरोप लगाया ससुराल वाले दहेज में मोटरसाइकिल न लाने पर ताने मारते थे। जब वह प्रेग्नेंट हुई, तो परिवार वालों ने उसे दवा खिलाकर जबरन अबॉर्शन करा दिया। ससुराल वालों की लगातार प्रताड़ना से तंग आकर महिला की शिकायत के बाद जोबी चौकी में एफआईआर दर्ज कर ली है।
सरोज राठिया खरसिया ब्लॉक के ग्राम बर्रा की रहने वाली है। उसने जोबी चौकी में दर्ज शिकायत में बताया कि उसकी शादी नवापारा टेंडा के प्रेम कुमार राठिया से 12 मार्च 2023 को सामाजिक रीति-रिवाज से हुई थी। शादी के बाद ससुराल में दादी सास कमला बाई और चाची सुरेखा राठिया भी रहती थी।
शादी के समय उनके माता-पिता ने अपनी इच्छा से सोने-चांदी के जेवर, पलंग, सोफा सेट, ड्रेसिंग टेबल, एलईडी टीवी, फ्रिज, कूलर, पंखा, साइकिल, बर्तन और अन्य सामान उपहार में दिए थे।
पति मोटरसाइकिल की डिमांड कर मारपीट करते
शादी के शुरुआती कुछ दिन सब ठीक रहे, लेकिन बाद में पति प्रेम कुमार, उसकी दादी सास और चाची दहेज में मोटरसाइकिल न लाने पर उसे ताने देने और झगड़ा करने लगे। पति अक्सर मुझसे अपने बाप के घर से मोटरसाइकिल लेकर आओ कहकर गाली-गलौज और मारपीट भी करते।
प्रेग्नेंट हुई तो दवा खिलाकर अबॉर्शन करा दिया
सरोज ने बताया कि वह सब कुछ सहती रही। इसी बीच जब वह प्रेग्नेंट हुई, तो दिसंबर 2023 में उसके पति, दादी और चाची ने मिलकर जबरन दवा खिलाकर उसका गर्भपात करा दिया।
अबॉर्शन के बाद विवाहिता की तबीयत बिगड़ी
दवा खिलाने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई, लेकिन उसके पति ने न तो इलाज कराया और न ही डॉक्टर के पास ले गया। तब महिला ने अपने मायके वालों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद उसके पिता ससुराल पहुंचे और बेटी को अपने साथ ले जाकर उसका इलाज कराया।
पति बोला- मोटरसाइकिल नहीं दोगे तो नहीं आऊंगा
जब सरोज की तबीयत में सुधार हुआ, तो उसने अपने पति प्रेम कुमार को फोन करके कहा कि वह उसे लेने आ जाए। इस पर पति प्रेम कुमार ने साफ कहा कि जब तक तुम्हारा बाप दहेज में मुझे मोटरसाइकिल नहीं देगा तब तक मैं तुझे अपने घर नहीं ले जाऊंगा और तुझे पत्नी के रूप में नहीं अपनाऊंगा।
ससुराल पक्ष के तीन लोगों पर एफआईआर दर्ज
काफी समय बीत जाने के बाद भी पति उसे लेने नहीं आया, तो सरोज ने जोबी चौकी में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच की और आरोप सही पाए जाने पर पति प्रेम कुमार, दादी सास कमला बाई और चाची सास सुरेखा राठिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।











