कोरबा में भीषण सड़क हादसा: बलेनो कार डिवाइडर से टकराई, एक की मौत, चार घायल

कोरबा: जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुतर्रा नेशनल हाइवे-31 पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. खैरागढ़ से अंबिकापुर जा रही तेज रफ्तार बलेनो कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मृतक की पहचान, परिवार में पसरा मातम
हादसे में मृतक की पहचान 29 वर्षीय विजय वर्मा निवासी भवनी (खैरागढ़) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि विजय वर्मा की शादी मात्र एक वर्ष पहले ही हुई थी. हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
चार घायल, एक की हालत गंभीर
इस दुर्घटना में चार अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें 32 वर्षीय तिलेश्वर वर्मा, 49 वर्षीय मकुंदी वर्मा, 35 वर्षीय अशोक वर्मा (जामुल भिलाई निवासी) और 35 वर्षीय संजय वर्मा (बोईरडीह निवासी) शामिल हैं. इनमें तिलेश्वर वर्मा की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डिवाइडर बना हादसे की वजह, पुलिस ने की कार्रवाई
स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस स्थान पर यह हादसा हुआ है, वहां सड़क निर्माण कार्य के चलते डिवाइडर बंद है और इसी वजह से अक्सर दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इस क्षेत्र में पहले भी कई लोगों की जान जा चुकी है. लगातार हादसों को देखते हुए यातायात पुलिस ने एनएच और नाका प्रबंधन को डिवाइडर हटाने का पत्र भेजा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.
पुलिस जांच में जुटी, परिजनों को दी गई सूचना
कटघोरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, हादसे में घायल लोगों के परिजनों को सूचना दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.










