हिट एंड रन : तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक ड्राइवर को कुचला, सीसीसीटी आया सामने

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोसमर्रा गांव से आधी रात को हुए हिट एंड रन हादसे का मामला सामने आया है। घटना में ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है जिसमें सड़क पर खड़े ट्रक के ड्राइवर को एक अज्ञात कार ने ठोकर मारकर फरार हो जाता दिखाई दे रहा है।
सीसीटीवी के अनुसार, कार काफी तेज रफ्तार में थी। इस हादसे में ट्रक चालक तामेश्वर साहू, ग्राम सिलौटी निवासी की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक को कार ने इतनी जोरदार ठोकर मारी कि युवक पास ही नजदीकी नहर में जा गिरा। देर रात होने की वजह से लोगों ने युवक को नहीं देखा था। वही किसी ग्रामीण सुबह नहर में युवक के शव को देखा तो तत्काल भखारा पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है।