ग्वालियर: 9 दिन में 9 बार धंस गई नई सड़क… 15 दिन पहले हुआ था उद्घाटन

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल के पास वाली मुख्य सड़क 9 दिन में 9वीं बार धंस गई. इस सड़क का महज 15 दिन पहले ही निर्माण हुआ था. करीब दो किलोमीटर लंबी इस सड़क को लगभग 18 करोड़ की लागत से बनना बताया जा रहा है. लेकिन इतनी जल्दी ये सड़क धंस गई. यह सड़क केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जय विलास पैलेस से लेकर चेतकपुरी, माधव नगर गेट से होकर गुजर रही है.

पहले लोग इस सड़क के बनने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन ये बनते ही जमीन में धंस गई. ऐसे में ये सड़क विवादों और चर्चा में आ गई है. इसके बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने इस बदहाल सड़क की जांच के आदेश दे दिए. कलेक्टर ने दो सदस्यीय तकनीकी टीम बनाई है, जो सड़क निर्माण से जुड़ी हर बात की बारीकी से पड़ताल करेगी.

दो सदस्यीय तकनीकी टीम करेगी जांच

दो सदस्यीय तकनीकी टीम खास तौर पर निर्माण की तकनीकी स्वीकृति से लेकर सड़क बनाने में इस्तेमाल मटेरियल, संबंधित एजेंसी और ठेकेदारों की भी जांच की जाएगी. इसके लिए जानकारी भी मांगी गई है. गठित जांच दल 5 दिन में यह सुनिश्चित करेगा कि सड़क का नियम और मापदंड के अनुसार निर्माण किया गया है या नहीं और अगर नहीं किया गया है तो इसके पीछे दोषी कौन हैं. ये पता लगाया जाएगा.

वॉटर ड्रेन प्रोजेक्ट के तहत निर्माण

फिलहाल पहली बारिश में हुए इन गड्ढों को भरने की कवायद जारी है और अब जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है. इसके बाद ही इतनी जल्दी सड़क धंसने के कारण पता चल पाएगा. बताया जा रहा है कि पिछले 15 दिन में ये सड़क 8 से 9 बार धंस चुकी है. इस सड़क पर ऐसे गड्ढे पड़ गए हैं, जैसे सड़क में कोई सुरंग बना दी गई हो. इस सड़क को बनाने में 18 करोड़ की लागत आई थी, जिसका वॉटर ड्रेन प्रोजेक्ट के तहत निर्माणा कराया गया था. इसमें जय विलास पैलेस से लेकर चेतकपुरी, माधव नगर गेट से होकर गुजरने वाली सड़क के निर्माण में 4.30 करोड़ लगे थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *