छत्तीसगढ़ में गुटखा बनाने वाली फैक्ट्री में GST का छापा, कार्रवाई में करोड़ों की टैक्स वसूली

रायपुर: छत्तीसगढ़ में लगातार स्टेट जीएसटी की कार्रवाई (GST Raid In Chhattisgarh) जारी है। देर रात स्टेट जीएसटी की टीम ने सितार गुटखा बनाने वाली फैक्टरी में दबिश दी। इस फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में सितार गुटखा बनाने के सामान मिले हैं। जानकारी के मुताबिक यह फैक्ट्री राजनांदगांव और दुर्ग के बीच जलबांधा रोड के पास जोरातराई और अंजोरा के पास गनियारी में है, जहां अभी भी टीम की जांच जारी है।यह कार्रवाई स्टेट जीएसटी आयुक्त की इनपुट पर की गई है।

कार्रवाई में ढाई करोड़ की टैक्स वसूली

 

पिछले दो दिनों से जीएसटी की कार्रवाई कपड़ा और फर्नीचर सेक्टर में देखी गई, वहीं बुधवार को छत्तीसगढ़ के छह जिलों में जीएसटी की टीम ने एक साथ फुटवेयर सेक्टर में कार्रवाई की थी। जीएसटी की टीम ने रायपुर, दुर्ग, रायगढ़, जगदलपुर, बिलासपुर, कोरबा में एक साथ 17 डीलरों के यहां छापा मारा था। इस कार्रवाई में व्यापारियों से ढाई करोड़ की जीएसटी की टैक्स वसूली की गई है।

जीएसटी विभाग के सूत्र बताते है कि इंटेलिजेंस टीम से ये सूचना मिली थी कि फुटवेयर सेक्टर के व्यापारियों ने टैक्स जमा नहीं किया है,यही कारण है कि इस सेक्टर में टीम ने छापेमार कार्रवाई की।

सैफ्रान कॉर्पोरेट में भी टीम ने की छापेमार कार्रवाई

 

राजधानी रायपुर में भी जीएसटी की टीम ने सैफ्रॉन कॉर्पोरेट में छापेमार कार्रवाई की थी। यहां पांच अधिकारियों की टीम ने छापा मारा था। ये प्रोजेक्ट बगड़िया ब्रदर्स प्राइवेट लिमिटेड का बताया जा रहा है।ये ऐश्वर्या ग्रुप के सह-संस्थापक के रूप में निलय ग्रुप से भी जुड़ा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *