छत्तीसगढ़ के GST विभाग की बड़ी चूक, मर चुके अधिकारी का कर दिया तबादला, मचा हड़कंप

 रायपुर: छत्तीसगढ़ के जीएसटी विभाग ने शुक्रवार को 200 अधिकारियों का तबादला किया है, जिनमें से 150 से अधिक अधिकारी लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे हुए थे। अब इस तबादला सूची में एक बड़ी चूक सामने आई, जिसमें दिवंगत अधिकारी दयाशंकर नेताम का नाम भी शामिल है। नेताम का पूर्व में ही निधन हो चुका है, बावजूद इसके उनका नाम लिस्ट में शामिल किया गया है।

जल्दी जारी की जाएगी संशोधन लिस्ट

तबादला आदेश जारी होने के बाद जैसे ही यह मामला सामने आया, विभाग ने अपनी गलती स्वीकार की और संबंधित शाखा को संशोधित आदेश जारी करने के निर्देश दे दिए हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही संशोधन सूची जारी की जाएगी।

जीएसटी विभाग में 400 से 500 अधिकारी पदस्थ

बता दें कि विभाग में जीएसटी अधिकारी से लेकर संयुक्त आयुक्त तक चार से पांच सौ अधिकारी पदस्थ है। वाणिज्य कर विभाग के उप सचिव एसके सिंह के हस्ताक्षर से जारी तबादला आदेश में संयुक्त आयुक्त (प्रर्वतन) रायपुर दिनेश कुमार ध्रुव को राज्य कर आयुक्त नवा रायपुर भेजा गया है,जबकि संयुक्त आयुक्त राज्य कर रायपुर संभाग क्रमांक एक हेमंत कुमार पटेल को राज्य कर अधिकारी रायपुर संभाग दो (बीआईयू) ट्रांस किया गया है।

इन लोगों का हुआ ट्रांसफर

इसके साथ ही संयुक्त आयुक्त राज्य कर (प्रर्वतन) रायपुर नरेंद्र कुमार वर्मा को संयुक्त आयुक्त राज्य कर बीआईयू मुख्यालय, संयुक्त आयुक्त राज्य कर नवा रायपुर गुलापा पुरसेठ को संयुक्त आयुक्त राज्य कर दुर्ग संभाग, संयुक्त आयुक्त राज्य कर दुर्ग संभाग भावना अली को संयुक्त आयुक्त राज्य कर नवा रायपुर भेजा गया है।

इसी तरह से तबादले से अलग-अलग जिलों में पदस्थ सत्या गुप्ता, सुरेश साहू, कांति ठाकुर, विभा राव, संजीव कुमार तारम, दीक्षा साहू, मुचकुंद पुरी, ज्योति नेताम, आशीष साहू, पावित्री कुमारी, बुटिया राम कोर्राम, जितेंद्र नेताम रोशनी घरत, मिथलेश पारकर,गजेंद्र तिवारी, अनिल जांगड़े, सतीश मेश्राम, एहतेशाम हुसैन,चंचल कुमार पैकरा, रवि कुमार, बबीता भुआर्य, अभय यादव, डेहरलाल साहू, रवि कुमार, दामोदर प्रसाद,शिव कुमार दीवान, अंजू खूंटे आदि अधिकारी प्रभावित हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *