एकादशी पर शराब पीने से मना-करने पर दादी का मर्डर:पोते ने सब्बल-कुल्हाड़ी से जान निकलते तक मारा; मारकर MP भाग गया था

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक पोते ने अपनी ही दादी को मार डाला। आरोपी दीपक सिंह 2 नवंबर को ग्राम घोड़घरा में अपने दादी के घर गया था। दादी ने घर पर शराब बनाकर रखी थी। लेकिन एकादशी त्योहार है कहकर पीने से मना किया तो गुस्से में उसने मर्डर कर दिया।
मामला जनकपुर थाना क्षेत्र का है। पोते ने बती बाई (62 साल) के सिर पर लोहे के सब्बल से तीन बार मारा है। इससे वह अधमरी हो गई थी। जिसके बाद आरोपी ने कुल्हाड़ी से भी मारा। तब उनकी जान निकल गई। हत्या के बाद पोता एमपी चला गया था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सिर पर कई वार के थे निशान
घटना के बाद गांव के सरपंच ने जनकपुर पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने सीनियर अधिकारियों को जानकारी दी। जांच में पाया गया कि महिला के सिर पर कई बार वार कर उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
जांच के दौरान, मृतिका के परिजन मौके पर मौजूद थे, लेकिन उनका पोता दीपक सिंह वहां नहीं था। पुलिस को दीपक पर संदेह हुआ। जब उससे मोबाइल पर संपर्क किया गया, तो उसने पहले खुद को पेंड्रा में बताया, फिर दूसरे व्यक्ति से फोन लगवाने पर शहडोल में होने की जानकारी दी। उसके बयानों में विरोधाभास के कारण पुलिस का संदेह गहरा गया।
त्योहार होने के कारण शराब पीने से मना की थी
पुलिस टीम ने दीपक सिंह (40 साल) को शहडोल से हिरासत में लिया और जनकपुर ले आई। कड़ाई से पूछताछ करने पर दीपक सिंह ने अपना अपराध कबूल कर लिया।
उसने बताया कि घटना वाले दिन वह अपनी दादी के घर गया था। दादी शराब घर पर बनाती थी और वह खुद भी पीती थी। दादी ने घर में शराब बनाकर रखी थी। लेकिन एकादशी त्योहार होने के कारण पीने से मना कर दिया। जब दीपक ने शराब मांगी, तो दादी ने बार-बार मना कर दिया।
दादी के मना करने पर दीपक गुस्से में आ गया और घर में रखे लोहे के सब्बल से दादी के सिर पर तीन बार वार किया। इससे बती बाई अधमरी हो गईं।
इसके बाद भी दीपक नहीं रुका और घर में रखी टंगिया से दादी के सिर पर दो और वार किए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सब्बल और कुल्हाड़ी बरामद
हत्या के बाद दीपक ने घटना में इस्तेमाल किए गए लोहे के सब्बल और टंगिया को नाले के पास छिपा दिया और शहडोल भाग गया। जनकपुर पुलिस ने आरोपी दीपक सिंह को शहर में घुमाया, इस दौरान उसने कहा कि ‘हत्या करना पाप है’।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त सब्बल और टंगिया बरामद कर लिया। दीपक सिंह को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।










