बलरामपुर में ‘रन फॉर यूनिटी’ का भव्य आयोजन, कलेक्टर ने दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

बलरामपुर: लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय बलरामपुर में ‘राष्ट्रीय एकता दौड़’ (Run for Unity) का आयोजन उत्साह और उमंग के साथ किया गया. विविधता में एकता का संदेश लेकर बड़ी संख्या में युवा, अधिकारी, जनप्रतिनिधि और आम नागरिकों ने इस दौड़ में भाग लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर राजेंद्र कटारा और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्वदीपक त्रिपाठी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया. दौड़ पुराने बस स्टैंड से प्रारंभ होकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर के खेल मैदान तक संपन्न हुई.
इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और देश की सुरक्षा बनाए रखने की शपथ दिलाई. उन्होंने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि लौह पुरुष ने जिस दृढ़ता और दूरदृष्टि से देश की एकता को सुदृढ़ किया, वह हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है.
कार्यक्रम में अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, चेतन बोरघरिया, आर.एन. पांडेय सहित अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं और नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे. वक्ताओं ने सरदार पटेल के जीवन, राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान और एक भारत-श्रेष्ठ भारत के उनके सपने पर प्रकाश डाला.
सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प दोहराया कि वे देश की एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भावना को सदा बनाए रखेंगे. कार्यक्रम के माध्यम से पूरे जिले में राष्ट्रीय एकता दिवस का संदेश गूंज उठा और सरदार पटेल के आदर्शों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया गया.











