GPM: अग्रवाल और सिंधी समाज का आक्रोश, क्रांति सेना अध्यक्ष अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस को सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के अध्यक्ष अमित बघेल के आपत्तिजनक बयानों को लेकर विरोध तेज हो गया है. अग्रवाल और सिंधी समाज ने उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. इसी क्रम में, बड़ी संख्या में अग्रवाल और सिंधी समाज के लोग पेंड्रा थाना पहुंचे. उन्होंने पुलिस को एक ज्ञापन सौंपकर अमित बघेल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

समाज के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन में बताया कि बघेल द्वारा महाराजा अग्रसेन, भगवान झूलेलाल और राष्ट्रनायकों के प्रति की गई टिप्पणी से न केवल धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं, बल्कि समाज की आस्था और श्रद्धा को भी ठेस पहुंची है.

इससे पहले, गौरेला में भी सिंधी और अग्रवाल समाज ने पुलिस अधीक्षक को राज्यपाल के नाम आवेदन सौंपा था. इसमें अमित बघेल पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत कड़ी कार्रवाई की मांग की गई थी जिसमेंछत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल अमित बघेल के द्वारा सिन्धी समाज के देवता श्री झूलेलाल साईं एवं सिंधी समाज एवं अग्रवाल के समाज के देवता श्री अग्रसेन जी महराज एवं अग्रवाल समाज के बारे में आपत्ति जनक एवं अनर्गल टिप्पणी अमित बघेल के द्वारा की गई है जिसके विरोध में सिन्धी समाज एवं अग्रवाल समाज के द्वारा  पुलिस अधीक्षक महोदय GPM को  राज्यपाल के नाम से आवेदन सौंपकर अमित बघेल के ऊपर रासुका के तहत कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है.

जिसमें सिन्धी समाज के अध्यक्ष जयप्रकाश शिवदासानी  मेठवानी राजकुमार थावरानी  महेश शिवदासानी  रामनानी आदि अग्रवाल समाज की ओर से दिलीप केडिया श्री विष्णु अग्रवाल गोविन्द सहाय अग्रवाल बालकृष्ण अग्रवाल, रजजे अग्रवाल एवं  नगर पालिका परिषद गौरेला के अध्यक्ष मुकेश दुबे उपाध्यक्ष रौशनी तापस शर्मा पार्षद मनोज विश्वकर्मा एवं अन्य वार्ड के पार्षद भी उपस्थित थे.