गोरखपुर से गोपालपुर मार्ग हुआ बंद, बाढ़ के पानी से सिवनी नदी में बना डायवर्सन डूबा

डिंडौरी। गुरुवार रात से डिंडौरी जिले में हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित कर दिया है। 100 से अधिक गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। गोरखपुर से गोपालपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग सुबह 5 बजे से पूरी तरह बंद है, जबकि अमरपुर मार्ग भी बाधित हो गया है।
सिवनी नदी में बहा डायवर्सन
ग्राम पंचायत गोपालपुर के पास सिवनी नदी में बना डायवर्सन बाढ़ के पानी में डूब गया है। क्षेत्र में पुल निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण, ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। डायवर्सन बहने से वनांचल क्षेत्र के लोग मुख्य सड़क से कट गए हैं।
शहर में जलभराव, सीवेज ने बढ़ाई परेशानी
जिला मुख्यालय के कई इलाकों में जलभराव हो गया है। सीवेज लाइन का गंदा पानी लोगों के घरों में घुस गया है, जिससे स्थानीय नागरिकों में नाराजगी देखी जा रही है।
नदियों का बढ़ता जलस्तर, सावधानी की अपील
लगातार बारिश से नर्मदा नदी सहित अन्य नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। अमरपुर क्षेत्र में खरमेर नदी उफान पर है। इस कारण डिंडौरी-अमरपुर मार्ग भी पूरी तरह बंद हो गया है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें।