Gold Silver Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी

Gold Silver Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना-चांदी की कीमतों में बंपर तेजी जारी है। सोमवार को गोल्ड 200 से 220 रुपए तक महंगा हुआ। देश के अधिकांश शहरों में सोने का भाव (Gold Silver Price Today) 76,150 रु. प्रति 10 ग्राम है। वहीं, आज 22 कैरेट गोल्ड का रेट 69,980 रु. है।

Gold Silver Price Today:सोने की कीमतें 20 सितंबर से लेकर अब तक पिछले चार दिनों में 1700 रुपए चढ़ चुकी हैं। शुक्रवार 20 सितंबर को गोल्ड प्राइस 75,110 रुपए पर था। बता दें कि 4 महीने बाद गोल्ड आज (23 सितंबर) को नए रिकॉर्ड हाई लेवल 76,150 रुपए पर पहुंचा है। अगर आप सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यहां लेटेस्ट प्राइज जान लीजिए।

चांदी के भाव 4 दिनों में 2000 रुपए उछले
Gold Silver Price Today:दिल्ली और मुंबई में सिल्वर का भाव (Silver Rate) सोमवार को 93,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए। पिछले चार दिनों में इसमें 2000 रुपए की तेजी आई है। चांदी का ऑलटाइम हाई लेवल 96,500 रु. प्रति किलो है।

अभी चेन्नई, हैदराबाद और केरल में एक किलोग्राम सिल्वर का रेट 98,000 रु. पर है। यहां देशभर में चांदी की मौजूदा कीमतें सबसे ज्यादा हैं। इसी साल इन शहरों में चांदी की कीमतें 1 लाख रुपए के पार निकल गई थीं।

Gold Silver Price Today:ग्लोबल मार्केट में गोल्ड का भाव?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में बढ़त देखने को मिली। सोमवार को कॉमैक्स पर सोना 9.50 डॉलर चढ़कर 2655.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा है। दूसरी ओर, चांदी की कीमतें भी थोड़ी नीचे आई हैं और यह 31.43 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर ट्रेड हो रही है।

देश के बड़े शहरों में Gold Rate (22 कैरेट)Gold Silver Price Today

शहर भाव (23 सितंबर) भाव (22 सितंबर) अंतर
 दिल्ली 69,950 69,750 (+200)
 मुंबई 69,800 69,600 (+200)
चेन्नई 69,800 69,600 (+200)
कोलकाता 69,800 69,600 (+200)
हैदराबाद 69,800 69,600 (+200)
बेंगलुरु 69,800 69,600 (+200)
पुणे 69,800 69,600 (+200)
अहमदाबाद 69,850 69,650 (+200)
लखनऊ 69,950 69,750 (+200)
भोपाल 69,850 69,650 (+200)
इंदौर 69,850 69,650 (+200)
रायपुर 69,800 69,600 (+200)
बिलासपुर 69,800 69,600 (+200)
चंडीगढ़ 69,800 69,600 (+200)
जयपुर 69,800 69,600 (+200)
पटना 69,800 69,600 (+200)

 

जानिए Gold की शुद्धता के मानक
गोल्ड प्राइज से पहले 24 कैरट और 22 कैरट सोने के बीच अंतर जानना जरूरी है। 24 कैरट बिना किसी मिलावट के 100% शुद्ध सोना होता है। वहीं, 22 कैरट में चांदी या तांबे जैसे अलॉयड मेटल मिलाए जाते हैं। इसमें 91.67 फीसदी शुद्ध सोना होता है।