पैसे के विवाद में दोस्तों ने की मजदूर की हत्या, पेट्रोल डालकर जलाया शव

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दोस्तों ने मिलकर अपने ही साथी मजदूर की हत्या कर दी। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के तुरीटोंगरी इलाके का है, जहां कमीशन के पैसों को लेकर हुए झगड़े में तीन दोस्तों ने सीमित खाखा (28) नामक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी और सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया।

पुलिस के अनुसार, मृतक सीमित खाखा अपने तीन दोस्तों — रामजीत राम (25), वीरेंद्र राम (24) और एक नाबालिग साथी — के साथ झारखंड में मजदूरी करता था। कुछ दिन पहले सभी घर लौटे थे। 17 अक्टूबर की रात ये चारों बांकीटोली पुलिया के पास श्मशान घाट में शराब पी रहे थे। इसी दौरान मजदूरी के दौरान मिले कमीशन के पैसों को लेकर आपस में बहस शुरू हुई, जो झगड़े में बदल गई।

गुस्से में आए रामजीत ने सीमित के सीने में चाकू घोंप दिया, जबकि वीरेंद्र ने लोहे की छड़ से हमला किया। इसके बाद तीनों ने मिलकर शव को करीब 400 मीटर दूर गड्ढे में फेंका और पेट्रोल डालकर आग लगा दी ताकि पहचान मिटाई जा सके। अगले दिन 18 अक्टूबर को पुलिस को अधजले शव की सूचना मिली।

सिटी कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव का चेहरा और शरीर बुरी तरह जले हुए थे, जिससे पहचान मुश्किल थी। पुलिस ने इलाके में पूछताछ की तो पता चला कि सीमित खाखा घर नहीं लौटा है। जब पुलिस ने अधजले शव की तस्वीर परिवार को दिखाई, तो उन्होंने सीमित की पहचान की।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि हुई। इसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पहले उन्होंने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में अपराध कबूल लिया। पुलिस ने उनसे घटना स्थल पर सीन रीक्रिएट करवाया, जिसमें सारा सच सामने आया।

पुलिस ने बीएनएस की धारा 103(1) और 238(क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने इस निर्मम हत्या की कड़ी निंदा की है और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है।