Free Scooty Scheme: फ्री स्कूटी के लिए इस तारीख तक भरें फॉर्म

Free Scooty Scheme: सरकार अब लोगों के लिए तमाम बेहतरीन स्कीम्स चलाने का काम कर रही है. सरकार की तरफ से लोककल्याणकारी योजनाएं दिव्यांगजनों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए चलाई जा रही हैं. सरकार अब स्कूटियों का वितरण करेगी, जिसके लिए पहले आवेदन मंगवाएं गए हैं. आप तमाम शर्तों के साथ आवेदन करने का काम कर सकते हैं. यह स्कूटी राजस्थान सरकार की ओर से फ्री में वितरित की जाएंगी.

निशुल्क स्कूटी पाने के लिए विशेषयोग्यजन 30 नवंबर 2024 तक शर्तों के साथ आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से चूके तो फिर फ्री स्कूटी का फायदा नहीं मिल सकेंगे. इस बीच जिला कलेक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने दिव्यांगजन जिनके 40 प्रतिशत से अधिक चलन नि:शक्तता हो, जो किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय में अध्ययनरत हो. आवेदन करने का तरीका भी आसान है.यह काम आप ऑनलाइन तरीके से कर सकते हैं जिससे किसी तरह की परेशानी नहीं होने वाली है, जो किसी सुनहरे ऑफर की तरह है.

जानिए जरूरी पात्रता/Free Scooty Scheme

फ्री स्कूटी प्राप्त करने के लिए कुछ जरूरी पात्रता निर्धारित की गई हैं, जिन्हें जानना बहुत ही आवश्यक है. इसमें सबसे पहले तो अध्ययनरत दिव्यांगजनों एवं रोजगार करने वाले दिव्यांगजनों को जन्म तिथि, मूल निवास, 40 प्रतिशत दिव्यांगजनता प्रमाण पत्र पहले के 8 साल में भारत सरकार/राजस्थान सरकार से स्कूटी प्राप्त नहीं करने का शपथ पत्र होना चाहिए

इसके साथ ही शपथ पत्र, स्वयं का विकलांगता प्रदर्शित फोटो, आधार कार्ड, जन आधार कार्ड आदि कागज होने की जरूरत है. इसके साथ ही ऑनलाइन आवेदन में ई-मित्र अथवा एसएसओ पोर्टल से एसजेएमएस डीएसएपीश के माध्यम से करने की जरूरत होगी. इसलिए जरूरी है कि आप बिल्कुल भी हाथ से मौका ना जाने दें, जो किसी बढ़िया ऑफर की तरह है.

आय का भी देना होगा प्रमाण/Free Scooty Scheme

स्कूटी लेने के लिए विशेष योग्यजना पेंशन प्राप्त युवाओं को पेंशन पी.पी.ओ और रोजना करने वाले दिव्यांगजनों की समस्त सोर्स से सालाना इनकम 2 लाक रुपये क क शपथ पत्र देने की जरूरत होगी. इसके साथ ही आवेदक स्कूटी ऑनलाइन पोर्टल पर पूर्व में आवेदन कर चुके हैं और स्कूटी से वंचित रहे हैं तो पुन: आवेदन करने का काम कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की यह योजना किसी वरदान की तरह बनी हुई है. आवेदन मंगाने के बाद फिर उनकी जांच होगी. फिर आराम से स्कूटी का वितरण किया जा सकेगा.

close