पूर्व पार्षद का बेटा चला रहा था तेज रफ्तार से कार, मां-बेटी को रौंदा… दर्दनाक हादसे में दोनों की मौत

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में देर रात एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने बाइक में टककर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार मां-बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल युवक का प्राथमिक उपचार किया गया. जिस थार जीप से टक्कर मारी गई है वह पूर्व पार्षद चंदन राय की बताई गई है. घटना के समय उसे पूर्व पार्षद का बेटा चल रहा था. फिलहाल पुलिस ने दोनों मां बेटी के शवों को पोस्टमार्टम हाउस पहुंचा दिया है और घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के मोती झील के पास बदनापुरा मोड पर यह दर्दनाक घटना हुई है. निंबाजी की खोह इलाके का रहने वाला सोनू उर्फ संजय कुशवाहा अपनी बहन गौरी और मां गौरा कुशवाहा के साथ बाइक पर सवार होकर तिघरा क्षेत्र के सौजना गांव अपने मामा के घर जा रहा था. जब वह बाइक में पेट्रोल डालने के लिए साइट में खड़ा था, तभी मोतीझील की ओर से आ रही तेज रफ्तार थार ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी. बाइक में लगी टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार तीनों हवा में उछलकर सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए.