मनेन्द्रगढ़ की प्लास्टिक फैक्ट्री में आग: प्लास्टिक सामान और एक गाड़ी जली, तीन दमकलों ने पाया काबू, पटाखे से लगी आग की आशंका

छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में शनिवार रात एक प्लास्टिक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। यह घटना चैनपुर इलाके की है, जहां फैक्ट्री में रखे प्लास्टिक के सामान ने देखते ही देखते आग को भड़का दिया। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही मिनटों में पूरी फैक्ट्री लपटों से घिर गई। इस हादसे में फैक्ट्री में रखा सारा माल और एक वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गया।
तीन दमकलों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के समय फैक्ट्री में कोई मजदूर मौजूद नहीं था, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। हालांकि आग के कारण लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
पटाखे से आग लगने की आशंका, पुलिस ने शुरू की जांच
स्थानीय लोगों के अनुसार, पास ही पटाखों के फोड़ने का सिलसिला चल रहा था और उसी दौरान फैक्ट्री में आग लगी। लोगों का मानना है कि पटाखे से निकली चिंगारी प्लास्टिक सामग्री पर गिरी होगी, जिससे आग फैल गई। फिलहाल पुलिस ने फैक्ट्री मालिक से पूछताछ शुरू कर दी है और आग के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
रातभर फैला रहा धुआं, आस-पास के घरों में दहशत
आग लगने के बाद इलाके में धुआं फैल गया और आसपास के घरों में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। कई लोग सुरक्षा की दृष्टि से अपने घरों से बाहर निकल आए। नगर प्रशासन ने भी एहतियातन बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बंद कर दी थी।
फैक्ट्री को हुआ लाखों का नुकसान
आग में जलकर नष्ट हुए माल में तैयार प्लास्टिक प्रोडक्ट्स, कच्चा माल और मशीनें शामिल हैं। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, फैक्ट्री को 10 से 12 लाख रुपये तक का नुकसान हुआ है। पुलिस और दमकल विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच रिपोर्ट तैयार कर ली है, जिसे जल्द जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा।
मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर दमकल समय पर नहीं पहुंचती, तो पास के गोदाम और मकानों में भी आग फैल सकती थी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और प्रशासन ने क्षेत्र में सतर्कता बरतने की अपील की है।











