Education News: तबादलों की तेज़ रफ्तार… शिक्षा विभाग में जिला शिक्षा अधिकारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, 10 जून तक होंगे तबादले
प्रदेश में तबादले चल रहे हैं अधिकारियों कर्मचारियों को एक जगह से दूसरी जगह भेजा जा रहा है इसके लिए अतिम तारीख बढ़ाकर 10 जून कर दी गई है, उधर शासन विभागीय स्तर पर भी पदों की पूर्ति कर रहा है जिससे प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ किया जा सके।

Education News:मध्य प्रदेश में इस समय तबादलों का सिलसिला पूरे जोर पर है। विभिन्न विभागों में अधिकारियों और कर्मचारियों के स्थानांतरण के आदेश तेजी से जारी हो रहे हैं। इसी क्रम में शिक्षा विभाग ने प्रदेश भर में खाली पड़े जिला शिक्षा अधिकारियों (DEO) के पदों को भरने की प्रक्रिया तेज़ कर दी है, ताकि प्रशासनिक कार्यों में किसी प्रकार की रुकावट न आए।
Education News:लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक केके द्विवेदी ने प्रदेश के सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों को एक आधिकारिक पत्र जारी कर निर्देश दिया है कि उनके जिले में कार्यरत योग्य लोक सेवकों से जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्ति के लिए सहमति या असहमति की जानकारी त्वरित रूप से ली जाए। इस पत्र के अनुसार, संचालनालय स्तर पर एक परीक्षण समिति का गठन किया गया है, जो इन प्रस्तावित अधिकारियों की उपयुक्तता का आकलन करेगी।
संचालक ने स्पष्ट किया कि जिन लोक सेवकों ने इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए सहमति दी है, उन्हें 5 जून 2025 को सुबह 10 बजे भोपाल स्थित लोक शिक्षण संचालनालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, जिलों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे इन लोक सेवकों की विभागीय जांच, आपराधिक मामलों, लोकायुक्त या ईओडब्ल्यू जांच जैसी स्थितियों की जानकारी भी समय पर उपलब्ध कराएं।
Education News:संबंधित जानकारी को संचालनालय की ईमेल आईडी est1-dpi@mp-gov.in पर भेजना अनिवार्य किया गया है, जिससे चयन प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध बनाया जा सके।
इस बीच, राज्य सरकार ने तबादलों की अंतिम तिथि को बढ़ाकर अब 10 जून 2025 कर दिया है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सभी विभागों में रिक्त पदों की समय पर पूर्ति हो सके और प्रशासनिक मशीनरी सुचारु रूप से कार्य करे।
शिक्षा विभाग की इस सक्रियता से यह साफ हो गया है कि सरकार न केवल तबादलों को गति दे रही है बल्कि महत्वपूर्ण पदों पर योग्य और प्रभावी अधिकारियों की नियुक्ति को भी प्राथमिकता दे रही है।