सोशल मीडिया पर ‘डॉन’ बनने वालों पर दुर्ग पुलिस का शिकंजा, चार दिन में 14 पर कार्रवाई

छत्तीसगढ़ के दुर्ग ज़िले में पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील बनाकर ‘गैंगस्टर’ छवि दिखाने वालों पर बड़ी कार्रवाई शुरू की है। पुलिस ने पिछले चार दिनों में 100 से अधिक सोशल मीडिया अकाउंट की जांच की, जिनमें से 14 लोगों पर कार्रवाई की गई है। वहीं, 20 से ज़्यादा नाबालिगों और युवकों को समझाइश देकर छोड़ा गया है।
जिले में पिछले कुछ महीनों से आपराधिक घटनाएं, खासकर चाकूबाजी और छोटी बातों पर झगड़े बढ़ गए थे। पुलिस ने पाया कि कई युवक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हथियारों के साथ रील बनाकर खुद को ‘डॉन’ के रूप में पेश कर रहे हैं। इन वीडियो के ज़रिए वे डर फैलाने और अपनी दबंग छवि दिखाने की कोशिश कर रहे थे।
दुर्ग पुलिस की तकनीकी सेल और एसीसीयू टीम ने मिलकर ऐसे अकाउंट्स की पहचान की। जिन पर हथियारों के साथ पोस्ट मिलीं, उन पर कार्रवाई की गई। थाना कोतवाली दुर्ग क्षेत्र में दो लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है, जबकि छावनी क्षेत्र में पुलिस ने 12 अवैध हथियार जब्त किए हैं। जिन लोगों के पास हथियार नहीं मिले, उन पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई।
पुलिस ने यह भी पाया कि कई बदमाश ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट और मेशो से चाकू और अन्य हथियार मंगा रहे थे। इसके बाद दुर्ग पुलिस ने इन कंपनियों को पत्र लिखकर ऐसे घातक हथियारों की बिक्री पर रोक लगाने का आग्रह किया है।
साथ ही, जिन नाबालिगों के अकाउंट पर हथियारों वाली पोस्ट मिलीं, उनके परिजनों को थाने बुलाकर समझाइश दी गई और उनसे पोस्ट डिलीट कराई गई। पुलिस ने लगभग 300 लोगों को चेतावनी दी है कि वे ऑनलाइन माध्यम से किसी भी प्रकार का अवैध हथियार न खरीदें।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा ताकि सोशल मीडिया पर अपराध की छवि को महिमामंडित करने वालों पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके।










