जबलपुर के मंदिरों के लिए ड्रेस कोड हुआ लागू, क्या पहनें क्या नहीं… देखें लिस्ट

जबलपुर। सावन मास की शुरुआत से पहले जबलपुर के मंदिरों में एक बार फिर ड्रेस कोड को लेकर बहस तेज हो गई है। अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा शहर के 30 से अधिक प्रमुख मंदिरों में चिपकाए गए ‘मर्यादित वस्त्र पहनने’ के पोस्टर इन दिनों आमजन की चर्चा का विषय बन गए हैं।

मंदिर में अमर्यादित कपड़े न पहनें

दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कन्हैया तिवारी का कहना है कि मंदिरों में सभी को उत्तम आचरण के साथ वस्त्र भी मर्यादित पहनने चाहिए। इससे न केवल हमारी संस्कृति झलकती है, बल्कि अन्य दर्शनार्थियों की भावनाओं को ठेस भी नहीं पहुंचती। अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि इस बारे में दल के महासचिव ने दिशानिर्देश जारी किए हैं। इसके पोस्टर बजरंग दल के कार्यकर्ता मंदिरों के बाहर चिपका रहे हैं। उन्होंने बताया कि जबलपुर के 30 से ज्यादा बड़े मंदिरों के बाहर यह पोस्टर चिपकाए गए हैं। इनमें भारतीय संस्कृति को बचाने का निवेदन किया गया है।

क्या कहा गया है पोस्टरों में?

जारी किये गए पोस्टर में लिखा है कि मंदिर में महिलाएं और लड़कियां सिर ढक कर ही आएं। भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही कपड़े पहनकर मंदिर में प्रवेश करें। संस्कृति बचाने की जिम्मेदारी आपकी ही है। पोस्टर में आगे लिखा है कि मंदिर में बरमूडा, हाफ पैंट, टी-शर्ट, जींस, टॉप, नाइट सूट और मिनी स्कर्ट जैसे अमर्यादित कपड़े न पहनें।

अंत में लिखा है कि इसे अन्यथा न लें, भारतीय संस्कृति आपको ही बचाना है। इसके पहले भी जबलपुर के मंदिरों में इसी तरह के पोस्टर चिपकाये जाते रहे हैं। हालांकि, अब तक किसी भी मंदिर में किसी भक्त के साथ कोई सख्ती नहीं की गई है। लेकिन इस बार ये पोस्टर लोगों का खासा ध्यान आकर्षित कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *