नशे में अस्पताल पहुंचा डॉक्टर…मरीज के पैर पर गिरा,VIDEO:खुद को संभाल नहीं पाया, लड़खड़ाता-बड़बड़ाता रहा, सक्ती CHC की घटना, CMHO ने नोटिस जारी किया

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में नशे में धुत डॉक्टर का वीडियो सामने आया है। शराब के नशे में वह मरीज के पैर पर गिरता हुआ दिखाई दे रहा है। इस मामले में डॉक्टर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। मामला मालखरौदा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, यह वीडियो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जो कि 25 अक्टूबर का बताया जा रहा है। नशे में धुत डॉक्टर का नाम कृष्णा कुमार सिदार है, जो कि CHC मालखरौदा में पदस्थ है। वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर नशे की हालत में बेड पर मरीज के पैर के ऊपर ही लेट जाता है और खुद को संभाल नहीं पाता।

मरीज के परिजनों ने मोबाइल में कैद की घटना

बताया जा रहा है कि इसके पहले भी डॉक्टर कृष्णा कुमार सिदार शराब के नशे में CHC आ चुके हैं। हालांकि, इस बार उनकी हरकत कैमरे में कैद हो गई है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है। अस्पताल स्टाफ और मरीजों के परिजन डॉक्टर के इस हरकत से नाराज हैं।

अस्पताल परिसर में मौजूद लोगों ने ही डॉक्टर की इस स्थिति का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जिसके बाद यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. पूजा अग्रवाल ने बताया कि वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया गया है।

वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और डॉक्टर कृष्णा कुमार सिदार को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ नियमानुसार विभागीय कार्रवाई की जाएगी।