Diwali 2024: दिवाली के दिन करें ये उपाय, माँ लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Diwali 2024: हर वर्ष कार्तिक महीने कि अमावस्या तिथि के दिन दिवाली का त्यौहार धूम धाम से मनाया जाता है। वहीं, खास बात ये है कि इस दिन माँ लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी कि पूरी विधि विधान से पूजा कि जाती है। वैसे तो माँ लक्ष्मी जी और भगवान गणेश जी को उनके पसंदीदा मिठाइयों से भोग लगाया जाता है, लेकिन साथ ही साथ कौड़ी चढ़ाने कि भी परम्परा है।

कहते हैँ कि अगर माता के ऊपर जो भी कौड़ी चढ़ाते हैँ उनके ऊपर आने वाली सभी समस्याएं पहले ही दूर कर देती हैँ। लेकिन बहुत से लोग ये जानते हैँ कि माता रानी के चरणों में कौड़ी चढ़ाने के बाद कहाँ रखना शुभ होता है, ये जानिए।

माँ तुलसी जी में रखें

घर में ज्यादातर तुलसी का पौधा होता है और इसे काफी पवित्र और साथ ही पूजनीय पौधा माना गया है, इसलिए आप लोग भी दिवाली के शुभ दिन तुलसी के पास भी कौड़ी रख सकते हैं। इससे आपको आर्थिक तंगी से छुटकारा मिलता है और घर भी धन- धान्य से भरा रहता है। इसके अलावा यदि आपके घर में कलह क्लेश की स्थिति है तो इससे भी छुटकारा मिल जाता है। ऐसे में घर में तुलसी के पौधे में कौड़ी रखें। Diwali 2024

दीपावली का त्यौहार माता लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा का सबसे बड़ा त्यौहार है, जिसे धूम धाम से मनाया जाता है। वहीं, इस दिन तिजोरी की पूजा भी की जाती है और साथ ही धन की भी। ऐसे में आप कौड़ी को तिजोरी में रख सकते हैं क्युंकि ये जगह सबसे अधिक शुभ माना गया है क्योंकि कहा जाता है और धार्मिक मान्यता के​ अनुसार इस दिन माता लक्ष्मी धरती पर आकर विचरण करती हैं। ऐसे में जब आप तिजोरी में कौड़ी रखते हैं तो वे काफी खुश होती हैं और आप पर कृपा बरसाती हैं। जिससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।Diwali 2024

close