कोरबा में दोस्तों के बीच विवाद ने ली हिंसक रूप: नाले में उल्टा लटकाने की कोशिश, वीडियो वायरल

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में तीन दोस्तों के बीच आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। शराब के नशे में धुत दो दोस्तों ने तीसरे युवक की बेरहमी से पिटाई की और उसे नाले के ऊपर उल्टा लटकाने की कोशिश की। यह पूरी घटना पास मौजूद लोगों ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र के शारदा विहार फाटक के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, मनीष दास महंत अपने दो दोस्तों के साथ शराब पीने के बाद साइकिल से लौट रहा था। रास्ते में किसी बात को लेकर तीनों के बीच झगड़ा हो गया। देखते ही देखते बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों दोस्तों ने मनीष को पकड़कर लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।
मारपीट के दौरान एक युवक ने अपनी जेब से चाकू निकालकर वार करने की कोशिश की, लेकिन पीड़ित युवक ने किसी तरह खुद को बचा लिया। इस दौरान चाकू नीचे गिर गया। आरोपियों ने पीड़ित को नाले के ऊपर ले जाकर उल्टा लटकाने की कोशिश भी की, जिससे वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों में से किसी ने भी बीच-बचाव नहीं किया, बल्कि कई लोग तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। कुछ समय बाद पिटाई करने वाले युवक वहां से फरार हो गए।
सूचना मिलने पर मानिकपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि पुलिस को वहां सिर्फ पीड़ित युवक मिला, जो नशे की हालत में था। फिलहाल किसी भी पक्ष से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस ने कहा कि यदि पीड़ित लिखित शिकायत करता है, तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि शराब के नशे में युवाओं का इस तरह बेकाबू होना समाज के लिए चिंता का विषय है। वहीं पुलिस ने अपील की है कि इस तरह के मामलों में लोग तुरंत 112 पर सूचना दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।











