धमतरी: मामूली विवाद ने ले ली युवक की जान, आरोपी चंद घण्टो में गिरफ्तार

धमतरी: नगरी थाना क्षेत्र के ग्राम छिपली में रविवार को मामूली कहासुनी ने खूनी रूप ले लिया. अश्लील गाली-गलौज के विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक की धारदार औज़ार से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी.
घटना के बाद इलाके में सनसनी दिया गई. सूचना मिलते ही नगरी पुलिस हरकत में आई और कुछ ही घंटों में आरोपी को पकड़कर त्वरित कार्रवाई का मजबूत संदेश दिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सुयश उर्फ सन्नी लहरे (33 वर्ष) और आरोपी कुलेश्वर विश्वकर्मा (25 वर्ष) के बीच शराब के नशे में कहासुनी हुई। गुस्से में आकर आरोपी ने बिजली के वायर कटर से सुयश के सीने और गले पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अस्पताल में इलाज के दौरान सुयश ने दम तोड़ दिया.
घटना शहीद चौक दादू अंडा ठेला के पास बरामदे में हुई. सूचना मिलते ही थाना नगरी पुलिस मौके पर पहुँची। आरोपी वारदात के बाद भागने की फिराक में था, लेकिन नगरी और सिहावा पुलिस की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर उसे कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया।थाना नगरी में धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.











