लंबित नामांतरण-बंटवारा प्रकरणों और PM किसान eKYC पर दिए सख्त निर्देश, निरस्त प्रकरणों में मृत्यु प्रमाण पत्र सत्यापन अनिवार्य

बड़वानी/ कलेक्टर जयति सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागृह बड़वानी में राजस्व अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजस्व विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों और योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई, जिसके बाद कलेक्टर ने कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में ‘आरसीएमएस पोर्टल’ पर दर्ज नामांतरण, बंटवारा, अभिलेख दुरुस्तीकरण और सीमांकन प्रकरणों की वर्तमान स्थिति की गहन समीक्षा की गई। कलेक्टर ने इन सभी लंबित प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्रता से निराकृत करने और निराकरण प्रतिशत को बढ़ाने हेतु सख्त निर्देश दिए। यह कदम नागरिकों को राजस्व संबंधी सेवाओं में होने वाली देरी से राहत दिलाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

‘फार्मर रजिस्ट्री’ के अंतर्गत ‘फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन’ की प्रगति के संबंध में भी विस्तार से चर्चा की गई। समस्त अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे इस दिशा में निरंतर निगरानी रखें और एक अभियान चलाकर लंबित प्रकरणों का तुरंत निराकरण सुनिश्चित करें। साथ ही, कलेक्टर ने यह भी विशेष निर्देश दिया कि निरस्त होने वाले प्रकरणों में मृत्यु प्रमाण पत्र के सत्यापन के आधार पर ही प्रकरणों को निरस्त किया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि या अनियमितता से बचा जा सके।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (पीएम किसान) के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी बैठक में जोर दिया गया। कलेक्टर ने इस योजना में ‘ई-केवाईसी’ (eKYC) पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया, ताकि पात्र किसानों को योजना का लाभ सुचारु रूप से मिल सके और बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो सके।

‘स्वामित्व योजना’ के अंतर्गत, जहां-जहां सर्वे का कार्य पूरा हो गया है, वहां आने वाली समस्याओं को तत्काल निराकृत कर भू-अभिलेखों का प्रकाशन करवाने के निर्देश दिए गए। यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में संपत्ति के मालिकों को उनकी भूमि का कानूनी दस्तावेज प्रदान करने में महत्वपूर्ण है।

इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर कलेक्टर श्री केके मालवीय, संयुक्त कलेक्टर श्री सोहन कनास, श्री राजा रवि वर्मा, एसडीएम सेंधवा श्री आशीष, एसडीएम राजपुर श्री कुमार सानू देवरिया, एसडीएम पानसेमल श्री रमेश सिसोदिया, एसडीएम बड़वानी श्री भूपेन्द्र रावत सहित समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।