DA Hike 2025: जुलाई से 2 या 3 फीसदी बढ़ेगा DA?

DA Hike 2025 : महंगाई को देखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा हर साल 2 बार केन्द्रीय कर्मचारियों व पेंशनरों के मंहगाई भत्ते और राहत की दरों में संशोधन किया जाता है, जिसका ऐलान होली और दिवाली के आसपास होता है।

DA Hike 2025।जनवरी 2025 से 2 फीसदी डीए बढाया गया था जिसका ऐलान मार्च में हुआ था।अब अगला डीए जुलाई 2025 से बढ़ाया जाना है, जिसका ऐलान रक्षाबंधन के बाद होने की उम्मीद है।

नई दरें श्रम मंत्रालय द्वारा जनवरी से जून तक के AICPI (All India Consumer Price Index) आंकड़ों पर निर्भर करेगी।

अब तक के AICPI INDEX के अंक पर नजर डाले तो 2 से 3 फीसदी के बीच डीए बढ़ने की उम्मीद है, हालांकि अभी मई जून के अंक आना बाकी है । मई के अंक आज 30 जून को जारी होने की संभावना है, जिससे बड़ा संकेत मिलेगा कि जुलाई 2025 से कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा।

जुलाई में कितना महंगाई भत्ता बढ़ेगा, इसका संकेत AICPI इंडेक्स के छमाही (जनवरी से जून) के आंकड़ों पर निर्भर करेगा।

जनवरी 2025 में AICPI INDEX 143.2 ,फरवरी में AICPI-IW 142.8 ,मार्च में 143.0 और अप्रैल में 0.5 अंक की वृद्धि के साथ 143.5 पर पहुंचा है, जिससे डीेए स्कोर 57.95% हो गया है जो 2 से 3 % की ओर संकेत दे रहा है। अभी मई जून के अंक आना बाकी है जो 30 जून और 31 जुलाई2025 तक जारी होंगे, इसके बाद ही स्प्ष्ट होगा कि जुलाई 2025 से कितना डीए बढ़ेगा।

अगर मई जून के आंकड़ों में बढ़त हुई तो जुलाई में 3% डीए बढ़ना (55% से बढ़कर 58%) तय माना जा रहा है।अगर गिरावट आई तो जनवरी की तरह 2% तक(55% से 57%) डीए में वृद्धि देखने को मिल सकती है। हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है कि जुलाई में कितने फीसदी डीए बढ़ेगा।

अगर 2% डीए बढ़ा तो 18,000 बेसिक सैलरी पाने वालों को 10,260 रुपये और 3 % बढ़ा तो 10,440 रुपये का लाभ मिलेगा।नई दरें जुलाई 2025 से लागू होंगी जिसका ऐलान दिवाली से आसपास होने वाली मोदी कैबिनेट बैठक में आने का अनुमान है, ऐसे में एरियर मिलना तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *