DA hike 2024/राजस्थान के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है।
DA hike 2024/7वें वेतन आयोग के बाद अब राज्य की भजनलाल सरकार ने पांचवें एवं छठे वेतनमान का लाभ ले रहे कर्मचारियों पेंशनरों को सौगात दी है।
DA hike 2024/नए साल से पहले पांचवें एवं छठे वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में वृद्धि के प्रस्ताव का वित्त मंत्री ने अनुमोदन कर दिया है।
DA hike 2024/सीएम भजनलाल शर्मा ने पांचवें एवं छठे वेतनमान के अंतर्गत राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों के महंगाई भत्ते में गत 1 जुलाई 2024 से क्रमशः 12 प्रतिशत एवं 7 प्रतिशत की वृद्धि के निर्णय के प्रस्ताव का अनुमोदन उप मुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने कर दिया है।
दिया कुमारी ने बताया कि इस निर्णय के परिणामस्वरूप पांचवें वेतनमान में महंगाई भत्ता 443% से बढ़कर अब 455% एवं छठे वेतनमान में 239% से बढ़कर 246% हो गया है।चुंकी नई दरें जुलाई से लागू हुई है ,ऐसे में जुलाई से दिसंबर का एरियर भी मिलेगा।
गौरतलब है कि अक्टूबर में भजनलाल सरकार ने 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले कर्मचारियों पेंशनरों का 3 फीसदी महंगाई भत्ते बढ़ाया था, जिसके बाद डीए 50 से बढ़कर 53 फीसदी पहुंच गया है।
नई दरें 1 जुलाई 2024 से लागू की गई है, ऐसे में कर्मचारियों पेंशनरों को जुलाई से अक्टूबर का एरियर भी दिया गया ।यह राशि GPF में जमा की गई।