Crime news।भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से हैरान कर वाला मामला सामने आया है. सरकारी दफ्तर के एक अधिकारी पर महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. अधिकारी सहायक संचालक के पद पर कार्यरत हैं. अधिकारी के खिलाफ छेड़छाड़ की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक़, मामला कोहेफिजा थाने का है. कृषि विभाग के एक सरकारी अफसर पर छेड़छाड़ का महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है. महिला कर्मचारी ने अफसर के खिलाफ केस दर्ज कराया है. आरोपी अफसर मनोज चौधरी कृषि विभाग का असिस्टेंट डायरेक्टर है. पीड़ित महिला कर्मचारी भी उनके ही साथ उसी कार्यालय में काम करती है. बीते तीन साल से कृषि विभाग का अधिकारी ने उसका शोषण का रहा था. कई बार गंदी हरकत की.
महिला कर्मचारी ने आरोप लगाया है कि अफसर अक्सर जबरदस्ती करता था. उसे बुरी तरह छूता था. जब भी उसे अकेला पाता तो उसे बैड टच करता था. इतना ही नहीं सहायक संचालक मनोज चौधरी ने उसे धमकी भी दी थी कि अगर उसने किसी को इस बारे में बताया तो वह उसे बदनाम कर देगा. जिस वजह से वो लगातार चुप रही.
इसी तरह शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे वह काम से कोषालय जा रही थी. तभी पुराना सचिवालय कलेक्ट्रेट परिसर के डी ब्लॉक में सीढ़ियों से उतरते समय सामने से आरोपी मनोज चौधरी आ रहा था. आरोपी मनोज चौधरी महिला के पास पंहुचा और हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करने लगा. जिससे तंग आकर महिला देर ने अपने पति के साथ कोहेफिजा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई.
महिला के पति ने बताया कि छेड़छाड़ के बाद संयुक्त संचालक को पत्नी ने 3 बार कॉल किया. लेकिन हर बार आवाज नहीं आने का कहकर फोन काट दिया. इतना ही नहीं अधिकारी ने कहा, टच ही तो किया है. इसमें होता क्या है. वही इस मामले में इसके साथ ही प्यून पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है प्यून मनोज चौधरी के कहने पर ने कार्यालय में महिलाओं के अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो बनाता था. उनकी फोटो लेता था.
थाना प्रभारी विजेंद्र मर्सकोले ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी मनोज चौधरी के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अब सरकारी दफ्तर में महिला कर्मचारी के साथ इस घटना से महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है.