Crime News- BEO ऑफिस का बाबू और स्कूल का लिपिक गिरफ्तार, पेंशन के नाम पर की ठगी

Crime News: गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस ने शिक्षा विभाग में पदस्थ बाबू और लिपिक को गिरफ्तार किया है। दोनों ने मिलकर दो महिलाओं से पेंशन के नाम पर 4.80 लाख की ठगी की थी। गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद मजहर BEO आफिस में बड़े बाबू के पद पर और खोरबाहर राम ध्रुव हाई स्कूल में लिपिक के पद पर है।
घटना फिंगेश्वर थाना क्षेत्र की है। 20 जून को पीडिता बिशाखा बाई निवासी ग्राम पतोरा ने लिखित आवेदन पेश किया था। आवेदन में उसने बताया कि वर्ष 2021 में आवेदिका के पति स्व. गेसनारायण दीवान जो एक शिक्षक थे।
उनकी मृत्यु 2021 में हो गई थी। पेंशन आहरण के संबंध में फिंगेश्वर के बीओ ऑफिस के बडे बाबू मोहम्मद मजहर खान से मिलने पर उसने काम के एवज में पैसों की मांग की। बाबू मो.मजहर खान व लिपिक खोरबाहरा राम ध्रुव के द्वारा छलपूर्वक आवेदिका से चेक बुक में हस्ताक्षर करवा कर 2,80,000 हजार नगदी पीडिता के खाते से निकाल लिए थे। पुलिस ने मामले में अपराध धारा 381(4),61(2),3(5) बीएनएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जाँच में लिया।
दूसरा मामला भी फिंगेश्वर थाना क्षेत्र का है। पीड़िता अकलवारा थाना छुरा के द्वारा पेंशन प्रकरण के संबंध में फिंगेश्वर के बीओ ऑफिस के बडे बाबू मोहम्मद मजहर खान से मिलने पर पेंशन प्रकरण के लिए पैसा लगेगा बोला। आरोपी मो.मजहर खान एवं खोरबाहरा राम ध्रुव के साथ मिलकर पीड़िता के घर जाकर 2,00,000 लाख रूपये नगद ले लिए और काम भी नहीं किये। पीड़िता की शिकायत पर धारा 381(4),3(5) बीएनएस एक्ट के तहत दर्ज करवाया गया।
दोनों मामले को देखते हुए एसपी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। फिंगेश्वर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी मो.मजहर खान एवं खोरबाहरा राम ध्रुव को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। दोनों ने धोखाधडी़ की बात स्वीकार की। मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
01) मोहम्मद मजहर बेग पिता मो. सरवर बेग उम्र 37 वर्ष साकिन वार्ड नम्बर 07 गोबरा नवापारा थाना गोबरा नवापारा जिला रायपुर
02) खोरबाहरा राम ध्रुव पिता स्व. लीलाराम ध्रुव उम्र 49 वर्ष निवासी फिंगेश्वरी थाना छुरा जिला गरियाबंद