रायपुर में मिला गौ मांस, गौ-सेवकों ने लगाया तस्करी का आरोप: पुलिस बोली – मरी हुई गाय को बिना अनुमति काटा गया, आरोपी पर केस दर्ज

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उस समय हड़कंप मच गया जब विधानसभा थाना क्षेत्र में गौ मांस मिलने की सूचना सामने आई। घटना की जानकारी मिलते ही गौ-सेवक और पुलिस मौके पर पहुंचे। गौ-सेवकों ने आरोप लगाया कि इलाके में गौ मांस की तस्करी की जा रही थी। वहीं पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से एक चारपहिया वाहन और गौ मांस के अवशेष जब्त किए हैं।
ग्राम छपोरा निवासी भगवान दास गेन्डरे ने विधानसभा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी गाय को चरने के लिए छोड़ा था, लेकिन वह रात तक घर नहीं लौटी। अगले दिन ग्रामीणों से पूछताछ करने पर पता चला कि इंदर चंद लहरी नामक व्यक्ति ने गाय को काटकर उसका मांस बेच दिया। इस पर भगवान दास ने पुलिस से शिकायत की।
शिकायत के बाद विधानसभा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर गौ मांस के अवशेष बरामद किए और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। इस दौरान गौ-सेवकों ने भी आरोपियों के घर से अवशेष बरामद करने में पुलिस की मदद की।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि जिस गाय को काटा गया, उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी। आरोपियों ने बिना अनुमति उसके मांस को काटा और बेचने का प्रयास किया। पुलिस ने आरोपी इंदर चंद से पूछताछ की, जिसमें उसने इस बात की स्वीकारोक्ति की है कि उसने मरी हुई गाय को काटा था।
विधानसभा थाना प्रभारी और सीएसपी वीरेंद्र चतुर्वेदी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में पहले भी मवेशियों से जुड़ी घटनाएं हो चुकी हैं, इसलिए उन्होंने प्रशासन से कड़ी निगरानी और नियमित गश्त बढ़ाने की मांग की है। फिलहाल पुलिस ने अवशेषों को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा है और पूरे मामले का खुलासा जल्द करने की बात कही है।











