Covid Active Cases- कोरोना की वापसी: नए वेरिएंट JN.1 से हड़कंप, हाई कोर्ट जज भी चपेट में!

Covid Active Cases-रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। नए और बेहद संक्रामक वेरिएंट जेएन.1 (JN.1) ने प्रदेश में चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटों के भीतर ही 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। संक्रमितों में बिलासपुर हाई कोर्ट के एक जज भी शामिल हैं, जो इस वायरस के बढ़ते खतरे को दर्शाता है।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, इन 9 नए मामलों में 5 रायपुर से और 4 बिलासपुर जिले से हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 30 तक पहुंच गई है।
कैसी है मरीजों की स्थिति?
Covid Active Cases-कुल 30 संक्रमितों में से 2 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में 27 मरीजों का इलाज उनके घरों (होम आइसोलेशन) में ही चल रहा है। हालांकि, एक मरीज की हालत गंभीर होने के कारण उसे रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उसकी निगरानी कर रहे हैं।
प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव केस राजधानी रायपुर में हैं, जहां 18 मरीज हैं। इसके अलावा बिलासपुर में 6, दुर्ग में 3 और बस्तर में एक एक्टिव केस दर्ज किया गया है।
यह खतरा सिर्फ छत्तीसगढ़ तक ही सीमित नहीं है। पूरे देश में कोविड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब तक देश भर में 4,866 एक्टिव केस सामने आ चुके हैं और 51 से अधिक लोगों की मौत भी दर्ज की जा चुकी है। लगातार बढ़ते ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती बन गए हैं और लोगों से एक बार फिर मास्क पहनने और सावधानी बरतने की अपील की जा रही है।