corex cough syrup- पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 4 लाख से अधिक का प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

corex cough syrup/मध्य प्रदेश की रीवा पुलिस ने प्रतिबंधित कफ सिरप कोरेक्स की बड़ी खेप जब्त करने में सफलता हासिल की है। मुखबिर की सटीक सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो कारों में भरकर ले जाए जा रहे इस नशीले सिरप को पकड़ा है।

corex cough syrup/इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि उनका एक साथी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है। जब्त किए गए कफ सिरप की कुल कीमत 4 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है।

corex cough syrup/रीवा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कल दिवाली के दिन थाना रायपुर कर्चुलियान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप की एक खेप आने वाली है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल ग्राम बुढ़िया टिकैता टोला रोड पर पहुंची और संदिग्ध दो कारों को रोका। जांच करने पर कारों में भारी मात्रा में कफ सिरप भरा पाया गया।

पुलिस ने बताया कि तलाशी के दौरान, काले रंग की होंडा डब्ल्यूआर-वी कार क्रमांक MP 19 CC 5805 में 8 प्लास्टिक की बोरियों में 1834 शीशी नशीली कोरेक्स कफ सिरप बरामद हुआ।

वहीं, एक सिल्वर कलर की वैगनआर कार क्रमांक MP 49C 2490 में 4 खाकी रंग के कार्टूनों में 480 शीशी कोरेक्स कफ सिरप मिला। इस प्रकार, पुलिस ने कुल 2314 शीशी प्रतिबंधित नशीली कोरेक्स कफ सिरप जब्त किया, जिसकी कुल अनुमानित कीमत लगभग 4,51,230 रुपये बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान राहुल सिंह (निवासी थाना चुरहट, जिला सीधी) और उत्कर्ष द्विवेदी (निवासी थाना रामपुर नैकिन, जिला सीधी) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपियों का एक साथी मौके से फरार होने में सफल रहा, जिसकी तलाश के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। पुलिस इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप कहां खपाया जा रहा था और इस खेप को किसने मंगवाया था, ताकि इस पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जा सके।

यह कार्रवाई नशे के खिलाफ पुलिस के अभियान में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।