अमित बघेल के खिलाफ मुंबई में शिकायत: भगवान झूलेलाल पर अभद्र टिप्पणी से धार्मिक भावनाएं आहत, सिंधी समाज ने की कार्रवाई की मांग

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अध्यक्ष और जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के प्रमुख अमित बघेल के खिलाफ अब मुंबई में भी शिकायत दर्ज की गई है। उन पर भगवान झूलेलाल, महाराजा अग्रसेन और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रति अभद्र टिप्पणी करने का आरोप है। सिंधी और अग्रवाल समाज ने इसे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला बताया है।

मुंबई के उल्हासनगर थाने में दर्ज हुई शिकायत
महाराष्ट्र के उल्हासनगर निवासी कैलाश महेश सुखरामानी ने अमित बघेल के खिलाफ पुलिस में लिखित शिकायत दी है। उनका कहना है कि भगवान झूलेलाल के खिलाफ की गई टिप्पणी से पूरे सिंधी समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने पुलिस से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

क्या है पूरा मामला
26 अक्टूबर को रायपुर के वीआईपी चौक पर एक युवक ने छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति तोड़ दी थी। इस घटना से नाराज होकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने विरोध प्रदर्शन किया। इसी दौरान अमित बघेल ने एक भाषण में कहा था कि “पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और अग्रसेन महाराज की मूर्तियां क्यों नहीं टूटतीं, उनकी मूर्तियों पर पेशाब क्यों नहीं करते? कौन है अग्रसेन महाराज? पाकिस्तानी सिंधी क्या जानते हैं मछली वाले भगवान के बारे में?”

उनके इस बयान के बाद प्रदेशभर में सिंधी और अग्रवाल समाज में आक्रोश फैल गया। रायपुर, रायगढ़ और सरगुजा समेत कई जिलों में विरोध प्रदर्शन हुए और बघेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई। अब यह विवाद छत्तीसगढ़ से निकलकर महाराष्ट्र तक पहुंच गया है।

अमित बघेल बोले- माफी नहीं मांगूंगा
मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए अमित बघेल ने कहा कि वे माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा, “जैसा करोगे वैसा पाओगे। पहले चर्चा क्यों नहीं की गई? दो चिन्हारी नहीं चलेगी, छत्तीसगढ़िया रंग में रंगना होगा।” बघेल का कहना है कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति का अपमान उनके पुरखों का अपमान है, इसलिए उन्होंने आक्रोश में बयान दिया।

समाज में बढ़ा तनाव, गिरफ्तारी की मांग तेज
धमतरी, रायपुर और अन्य जिलों में सिंधी और अग्रवाल समाज के सदस्यों ने बघेल की गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने शिकायत की जांच शुरू कर दी है। धार्मिक भावनाएं भड़काने और समाज में तनाव फैलाने के आरोपों को देखते हुए प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।