कोल कारोबारी हत्याकांड: मृतक रोहित जायसवाल के परिजनों ने IG को सौंपा ज्ञापन, पाली पुलिस पर अनदेखी करने का आरोप

कोरबा: इसी साल के मार्च में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के पाली शहर में ट्रांसपोर्टरों के दो समूहों के बीच हुई झड़प में एक ट्रांसपोर्टर रोहित जायसवाल की मौत हो गई थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह झड़प क्षेत्र में साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एसईसीएल) की सराईपाली- बुडबुड खदान से कोयला परिवहन पर नियंत्रण पाने के मुद्दे पर हुई थी. इस घटना के बाद शहर में तनाव देखा गया था. मृतक के परिवार के सदस्यों और स्थानीय लोगों ने दोनों समूहों के बीच विवाद के बारे में जानने के बावजूद पुलिस पर समय पर उचित कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है.
इस मामले में कई आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है और उन्हें जेल भी दाखिल कर दिया गया. मामला कोर्ट में विचाराधीन है. इस बीच मृतक रोहित जायसवाल के परिजनों ने बिलासपुर पुलिस महानिरीक्षक को ज्ञापन सौंपकर फरार आरोपितों के गिरफ्तारी की गुहार लगाईं है. उन्होंने अपने ज्ञापन में पाली पुलिस के द्वारा मामले की अनदेखी और सुनवाई नहीं करने का भी आरोप लगाया है.
क्या लिखा है ज्ञापन में?
ज्ञापन में पीड़ित पक्ष ने लिखा है, “मैं प्रार्थी अनिल कुमार जायसवाल पिता वेदप्रकाश जायसवाल उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 15 पुराना बस स्टैण्ड पाली, थाना पाली जिला कोरबा (छ.ग.) का निवासी हूँ जो कि थाना पाली के अपराध क्र. 114/2025 घटना दिनांक 28/03/2025 में फरार नामजद आरोपी (1) हिमांशु कश्यप उर्फ मोंटी कश्यप (2) अभिषेक उर्फ गोलू प्रजापति ( 3 ) अनिल नेताम ( 4 ) प्रखर सिंह उर्फ मंयक सिंह ठाकुर (5) प्रभात दुबे (6) निलेश सिंह राज ( 7 ) सूरज पासवान (8) कैलाश कैंवर्त (9) सुरेन्द्र सिंह चौहान है.”
उन्होंने आगे लिखा है, “जिसमें सुरेन्द्र सिंह चौहान SECL के अधिकारी महाप्रबंधक खनन E8 सोहागपुर क्षेत्र के के जी.एम. कार्यालय में दिनांक 5 मई 2025 से पदस्थ होकर नौकरी कर रहा है. इस बात को मैंने कई बार थाना प्रभारी पाली उपनिरीक्षक जितेन्द्र यादव को मौखिक रूप से अवगत कराया गया है, उसके बावजूद थाना प्रभारी पाली के द्वारा गिरफ्तारी कार्यवाही नहीं किया जा रहा है. फरार आरोपीगणों का स्वतंत्र रूप से बाहर घूमने से अभियोजन गवाहों को प्रभावित किया जा रहा है, जिसके कारण अप क्र. 114 / 2025 के प्रकरण में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है.
जिससे पीड़ित पक्ष को न्याय मिलते नहीं दिख रहा है. आरोपियों का स्वतंत्र रूप से बाहर होना कई महीनों तक गिरफ्तारी कार्यवाही पुलिस के द्वारा नहीं किया जा रहा है. जिससे पुलिस की प्रक्रिया संदिग्ध दिख रही है और सही तरीके से कार्यवाही नहीं की जा रही है.”
इन फरार आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग
(1) हिमांशु कश्यप उर्फ मोंटी कश्यप, पिता- शिवनारायण कश्यप नि. ग्राम – गिधौरी थाना- रतनपुर जिला – बिलासपुर (छ.ग.) मो. 9893118040, 7693028302
(2) अभिषेक उर्फ गोलू प्रजापति, पिता- स्व. रामायण निवासी वार्ड क्र.04 महामाया रोड पाली थाना पाली जिला कोरबा (छ.ग.) मो. 62656066
(3) अनिल नेताम, उर्फ छोटु पिता – सहदेव निवासी छिंदपारा पाली थाना पाली जिला कोरबा (छ.ग.) मो. 9907133675
(4) प्रखर सिंह उर्फ मयंक सिंह ठाकुर, पिता- हरेन्द्र सिंह निवासी वार्ड क्र. 13 महाराणा प्रताप नगर पाली थाना पाली जिला कोरबा (छ.ग ) मो. 9302472451
(5) प्रभात दुबे, पिता- रामशंकर दुबे निवासी – एरिकेशन कालोनी पाली थाना पाली जिला कोरबा (छ.ग.) मो. 8817766880
( 6 ) निलेश सिंह राज, पिता- शिव सिंह राज टावर मोहल्ला पाली थाना पाली जिला कोरबा (छ.ग.) मो. 9340943944
(7) सूरज पासवान, पिता- मदन पासवान ग्राम- राहाडिह थाना पाली जिला कोरबा (छ.ग.) मो. 137489078102











