CGPSC scam taman sonwani: CBI की कार्रवाई पर सीएम विष्‍णुदेव का ट्वीट

CGPSC scam taman sonwani: रायपुर। सीजी पीएससी भर्ती घोटाला में psc के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी की गिरफ्तारी के बाद मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय का tweet आया है। Cm ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा है कि आपके भविष्‍य के साथ खिलवाड़ करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

CGPSC scam taman sonwani।विष्‍णुदेव ने लिखा है कि मेरा chhattisgarh के युवा अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि आप सभी मन लगा कर पढ़ाई करें और अपना भविष्य उज्ज्वल बनाएं। हमारी सरकार आपके हितों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है। आपके भविष्य से खिलवाड़ करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।

CGPSC scam taman sonwani।बता दें कि सीबीआई ने सोमवार को पीएससी के पूर्व चैयरमैन टामन सिंह सोनवानी के साथ ही श्री बजरंग पावर के डॉयरेक्‍टर श्रवण कुमार गोयल को भी गिरफ्तार किया है। उल्‍लेखनीय है कि पीएससी भर्ती में हुआ घोटाला राज्‍य में विधानसभा चुनाव के दौरान बड़ा मुद्दा बना था।

छत्‍तीगसढ़ psc घोटाला का उल्‍लेख प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषणों में किया था। वहीं, भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में सत्‍ता में आने के बाद मामले की सीबीआई से जांच करने की घोषणा की थी। पार्टी ने वादें के अनुसार मामले को सीबीआई को सौंप दिया है।

Leave a Comment