PM मोदी को धर्म चक्रवर्ती की उपाधि से अलंकृत करना गर्व की बात- CM मोहन यादव

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 'धर्म चक्रवर्ती' की उपाधि से सम्मानित किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रदेशवासियों की ओर से आत्मीय अभिनंदन किया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शनिवार (28 जून) को ‘ धर्म चक्रवर्ती ‘ की उपाधि दी गई. पीएम को ये सम्मान जैन संत आचार्य श्री 108 विद्यानंद जी महाराज की जन्म शताब्दी समारोह में दिया गया. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ‘धर्म चक्रवर्ती’ की उपाधि से सम्मानित किए जाने पर पीएम मोदी का प्रदेशवासियों की तरफ से आत्मीय अभिनंदन किया. उन्होंने इसे सम्पूर्ण सनातन अनुयायियों के लिए गर्व का विषय बताया.

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा ‘ आचार्य विद्यानंद जी महाराज के शताब्दी समारोह में आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज द्वारा भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ‘धर्म चक्रवर्ती’ की उपाधि से सम्मानित किया जाना सम्पूर्ण सनातन अनुयायियों के लिए गौरव का विषय है’ . सीएम ने आगे कहा ‘भारत की प्राचीन संस्कृति और परंपराओं ने सदैव ही सम्पूर्ण विश्व को प्रकाशित किया है। यशस्वी प्रधानमंत्री जी को इस सम्मान के लिए प्रदेशवासियों की ओर से कोटि-कोटि अभिनंदन’.

पीएम मोदी को दी गई ‘धर्म चक्रवर्ती’ उपाधि

दरअसल आचार्य विद्यानंद जी महाराज के शताब्दी समारोह में आचार्य श्री 108 प्रज्ञा सागर जी महाराज ने प्रधानमंत्री मोदी को धर्म, नीति सेवा, आत्मबल और राष्ट्र के समग्र विकास के संकल्प को साकार करने के लिए ‘धर्म चक्रवर्ती’ उपाधि प्रदान की. समारोह में बताया गया कि पीएम मोदी के 11 वर्ष के सफल कार्यकाल में उनके नेतृत्व में राष्ट्र प्रथम की भावना का जनचेतना में प्रभावी संचार करते हुए भारत की सीमाओं को सुरक्षित करने का कार्य किया गया है. पीएम ने अहिंसा, पर्यावरण और स्वदेशी चिंतन, सांस्कृतिक सोच, विश्व शांति और जन-कल्याण के प्रयासों से देश को विश्व में गौरवपूर्ण स्थान दिलवाया है. पीएम के इस योगदान के लिए ही उन्हें इस उपाधि से विभूषित किया गया है.

पीएम मोदी ने कही ये बात

वहीं इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा ‘आज आपने मुझे ‘धर्म चक्रवर्ती’ की उपाधि से सम्मानित किया है. मैं खुद को इसके लायक नहीं मानता, लेकिन हमारी संस्कृति में यह है कि संतों से जो कुछ भी मिलता है, उसे हम ‘प्रसाद’ के रूप में स्वीकार करते हैं. इसलिए मैं विनम्रतापूर्वक इस ‘प्रसाद’ को स्वीकार करता हूं और इसे मां भारती को समर्पित करता हूं. पीएम ने कहा कि ये शताब्दी समारोह आचार्य विद्यानंद जी महाराज को समर्पित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *