CM मोहन ने कांग्रेस पर साधा निशाना, कहा – संविधान का जितना मखौल कांग्रेस ने उड़ाया उतना किसी ने नहीं..

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश बाबा साहब अंबेडकर के जन्म स्थान वाला प्रदेश है। इसलिए बाबा साहब अंबेडकर ने जो समानता और सह अस्तित्व की भावना का जो संदेश दिए उस भावना के आधार पर मध्यप्रदेश बेहतर से बेहतर करने जा रहा है। कांग्रेस कुछ भी नाटक करे कांग्रेस को जनता सब अच्छे से जानती है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
उन्होंने महात्मा गांधी जी के साथ क्या किया..अंबेडकर जी के साथ अन्याय किया। संविधान का जितना मखौल कांग्रेस ने उड़ाया उतना किसी ने भी नहीं उड़ाया, नकली घड़ियाली आसूं बहाकर के कांग्रेस चाहेगी उसके पाप पर पर्दा पड़े लेकिन यह संभव नहीं है। उम्मीद है कांग्रेस इससे सबक लेगी और जनता का दिल जीतने के लिए सच्चे अर्थों में कांग्रेस अपने पुराने अतीत के पाप से माफी मांगते हुए आगे बढ़ेगी।