सीएम डॉ. मोहन यादव ने रतलाम में किया एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव का शुभारंभ

 रतलाम। मध्य प्रदेश रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड एम्प्लायमेंट (एमपी राइज 2025) कॉन्क्लेव का आयोजन रतालम में हो रहा है। औद्योगिक विकास, कौशल उन्नयन और रोजगार सृजन को समर्पित एमपी राइज 2025 कॉन्क्लेव का शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया। इसके साथ ही वे रीवा, सागर, आलीराजपुर और पीथमपुर में रोजगारमूलक औद्योगिक इकाइयों का वर्चुअली भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इसके पहले सीएम ने प्रतापनगर में भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन भी किया।

इस कॉन्क्लेव की थीम सफल उद्यमी, समृद्ध उद्योग, समावेशी विकास है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग और तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग की इसमें भागीदारी। कार्यक्रम का आयोजन औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग द्वारा किया जा रहा है।

इंवेस्टर्स कॉन्क्लेव में निवेशकों और बिजनेसमैन का आना सुबह से ही शुरू हो गया। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अधिकतर रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन हुए हैं और सभी को आईकार्ड दिखाकर एंट्री दी गई है। आयोजन स्थल पर चार वाटरप्रूफ डोम बनाए गए हैं, जिनमें मुख्य डोम 120 बाय 180 फीट का है। डोम के अंदर 4 इंच ऊंचा प्लाइवुड फ्लोर तैयार किया गया है, जिससे बारिश की स्थिति में भी कार्यक्रम सुचारु रूप से जारी रह सके।

तीन बैकों का का सम्मान

मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में युवाओं को रोजगार के आफर लेटर और उद्योगपतियों को भूमि आवंटन और निवेश परियोजनाओं के लिए आशय पत्र वितरित करेंगे। मुख्यमंत्री चयनित जिलों के हितग्राहियों से संवाद करेंगे और उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन बैंकों को सम्मानित भी करेंगे।

कॉन्क्लेव में 243 करोड़ रुपये लागत के 16 नवीन औद्योगिक क्षेत्रों का भूमिपूजन और 11 राज्य क्लस्टर्स का लोकार्पण किया जाएगा। दो लाख से अधिक हितग्राहियों को 2400 करोड़ रुपये से अधिक की सहायता राशि वितरित की जाएगी।

कंपनियों के साथ एमओयू

एमएसएमई विभाग और वालमार्ट एवं ओएनडीसी के साथ एमओयू किए जाएंगे। साथ ही 2,850 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों के आशय पत्र जारी होंगे, जिनसे 5450 से अधिक रोजगार सृजित होने की संभावना है। कॉन्क्लेव में 2500 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है, जिनमें एमएसएमई उद्यमी, बैंक प्रतिनिधि, प्रशिक्षित युवा, विभागीय अधिकारी और निवेशक शामिल हैं।

100 से ज्यादा स्टाल

 

कॉन्क्लेव में लगाई जा रही प्रदर्शनी में स्वरोजगार और उद्यमिता से संबंधित सफलताओं की प्रेरक कहानियां, ओडीओपी/जीआई उत्पादों, एमएसएमई इकाइयों और नवाचार आधारित 100 से अधिक स्टाल लगाए गए हैं।

कॉन्क्लेव के अंतर्गत तीन थीमेटिक सत्र होंगे जिनमें निवेश नीति, ईज़ आफ डूइंग बिजनेस, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री कॉन्क्लेव में विशेष संबोधन देंगे और निवेशकों के साथ वन-टू-वन चर्चा भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *