‘दोनों पर गाड़ी चढ़ा दो…’ पत्नी के कहने पर पिता और भाई को कार से रौंदा, जमीन की लालच में बेटा बना हैवान

यूपी के बरेली जिले के फरीदपुर क्षेत्र के नादलगंज गांव में मंगलवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. यहां एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपने ही पिता और सौतेले भाई की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी. वजह सिर्फ इतनी थी कि वह बाप की पूरी जमीन पर कब्जा करना चाहता था. आरोपी ने कार से कुचलकर पिता और सौतेले भाई को मौत को घाट उतार दिया.

कार से कुचलने का प्लान आरोपी की पत्नी ने बनाया था. गांव में इस घटना के बाद हर कोई हैरान है. परिवार में अब कोई पुरुष सदस्य नहीं बचा है. सिर्फ महिलाएं और छोटे-छोटे बच्चे ही रह गए हैं. घर में मातम पसरा हुआ है और गांव के लोग भी सदमे में हैं. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पुलिस के सामने अपना जुल्म भी कबूल कर लिया है.

बाइक में मारी टक्कर

पुलिस की पूछताछ में जो बात सामने आई वो और भी चौंकाने वाली है. आरोपी मकसूद की पत्नी नूरबानो ने पुलिस को बताया कि उसी ने अपने पति को कहा था कि इन दोनों पर गाड़ी चढ़ा दो. फिर सारी जमीन हमारी हो जाएगी. मंगलवार को मकसूद अपनी पत्नी नूरबानो के साथ कार में निकला. रास्ते में जब उसके पिता हाजी नन्हे (61) और सौतेले भाई मिसरयार खान (33) बाइक से फरीदपुर की तरफ जा रहे थे. तभी चंदोखा मोड़ के पास मकसूद ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी.

6 महीने से चल रही थी साजिश

इसके बाद जैसे ही दोनों सड़क पर गिरे, मकसूद ने कार को बार-बार आगे-पीछे किया और दोनों को रौंदकर मार डाला. इसके बाद दोनों के शवों को पास ही सड़क किनारे गड्ढे में धक्का देकर मकसूद कार समेत वहां से फरार हो गया. राहगीरों ने जब ये मंजर देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. परिवार के लोगों का आरोप है कि मकसूद पिछले 6 महीने से अपने पिता और भाई को रास्ते से हटाने की योजना बना रहा था.

जमीन का लालच बनी वजह

दरअसल, हाजी नन्हे के पास करीब 21 बीघा जमीन थी. उन्होंने मकसूद को 5 बीघा और मिसरयार को 4 बीघा जमीन दे दी थी. बाकी जमीन अपने पास ही रखी थी. मकसूद चाहता था कि उसे पूरी जमीन का एक तिहाई हिस्सा मिले, लेकिन उसके पिता हाजी नन्हे इसके लिए तैयार नहीं हुए. इसी बात को लेकर मकसूद के मन में रंजिश घर कर गई. उसकी पत्नी नूरबानो भी इस लालच में उसके साथ मिल गई. वहीं मिसरयार के साले अशरफ खान ने बताया कि घटना वाले दिन नूरबानो ने ही मकसूद को उकसाया और कहा आज ही इन दोनों को खत्म कर दो. फिर जमीन भी हमारी हो जाएगी और कोई रोकेगा भी नहीं.

बहू गिरफ्तार, बेटा फरार

पुलिस ने नूरबानो को गिरफ्तार कर लिया है. उसने पूछताछ में सब कुछ कबूल भी कर लिया. फिलहाल नूरबानो को जेल भेज दिया गया है. उधर मकसूद अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश में टीमें लगातार दबिश दे रही हैं. गांव के लोग परिवार की हालत देखकर दुखी हैं. हर कोई यही कह रहा है कि लालच इंसान को कितना नीचे गिरा देता है. इसकी मिसाल इस घटना ने दे दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *