लेखापाल एंव डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के पदों पर दावा- आपत्ति 30 तक

बिलासपुर/प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिले में लेखापाल एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के रिक्त पदों पर संविदा भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए थे।

लेखापाल एवं डाटा एन्ट्री ऑपरेटर के प्राप्त आवेदनों में दावा-आपत्ति 30 दिसंबर 2024 तक जिला पंचायत बिलासपुर के द्वितीय तल के  कक्ष क्रमांक 3 में उपस्थित होकर अथवा डाक के माध्यम से लिखित में आवेदन प्रस्तुत किया जा सकता है।

लेखापाल हेतु 382 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमें से 218 पात्र एवं 164 अपात्र पाए गये हैं।

इसी प्रकार डाटा एन्ट्री ऑपरेटर हेतु 725 आवेदन प्राप्त हुए है जिनमें से 668 पात्र एवं 57 अपात्र पाए गये हैं।

Leave a Comment

close