चिरमिरी पुलिस ने 10 आरोपियों का जुलूस निकाला:आरोपी बोले- नशा का कारोबार करना अपराध है, पुलिस हमारी बाप है

Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के चिरमिरी शहर में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ, जुआ, सट्टा और शराब का कारोबार करने वाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया। नए थाना प्रभारी विजय सिंह के पदभार ग्रहण करने के बाद यह कार्रवाई की गई।
पुलिस ने पुराने रिकॉर्ड के आधार पर चिरमिरी क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय इन कारोबारियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। गिरफ्तार में लिए गए लोगों का जुलूस भी निकाला गया, जिसमें उन्हें “नशा का कारोबार करना अपराध है, पुलिस हमारे बाप है” जैसे नारे लगाने को कहा गया।
चिरमिरी थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र में नशीली दवा, इंजेक्शन, शराब, गांजा और सट्टा के अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस सख्ती से कार्रवाई जारी रखेगी। गिरफ्तार किए गए सभी 10 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।









