चिल्लर चोर! शराब की दुकान में की चोरी, बोरी में भर ले गया 4 लाख रुपए के सिक्के

महाराष्ट्र के नागपुर में चोरी की एक घटना सीसीटीवी में कैद हो गई, जिसका वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी 5, 10 और 20 रुपए के सिक्के बोरी में भरकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, चोर ने 3 लाख 75 हजार रुपए के सिक्के सहित कुल 4 लाख 87 हजार रुपए की चोरी की. वारदात के दौरान चोरों ने एक शराब की दुकान को निशाना बनाया.

नागपुर में चोरों के निशाने पर शराब की दुकानें हैं, पिछले दो सप्ताह में चोरों ने कई वारदात को अंजाम दिया है. 16 जून को एक शराब की दुकान में एक चोर ने 4 लाख 87 हजार रुपए के कैश पर हाथ साफ कर दिया. सबसे आश्चर्य की बात यह है कि 4 लाख 87 हजार रुपए में 3 लाख 75 हजार रुपए के सिक्के थे और अन्य नोट थे. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है और उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस ने राजा खान नामक आरोपी को हिरासत में लिया है. उसके पास से चोरी का कुछ माल भी जब्त किया गया है.

सीसीटीवी में दिखा चोर

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि देर रात चोर ने शटर को ऊपर उठकर भीतर प्रवेश करता है. सिक्के सहित दुकान में रखे रुपए चोरी कर लिए, जिसमें 3.75 लाख रुपए के सिक्के ही थे. शराब की दुकान में 30 से 35 हजार के सिक्के रहते हैं. इसलिए दुकानदार ने 5-10 और 20 रुपए के सिक्कों के अलग-अलग पैकेट बनाकर काउंटर में रखे थे. फुटेज खंगाल ने पर रात 3 बजकर 41 से 4 बजकर 10 मिनट के बीच चोर भीतर जाता है. चोरी करके बाहर निकलता दिखाई देता है. पुलिस ने फुटेज के आधार पर राजा खान की पहचान की है.

पहले भी हो चुकी हैं घटनाएं

हालांकि इससे पहले भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है. 6 जून की रात को चोरों ने एक बियर शॉप को निशाना बनाया था. खिड़की से अंदर घुसकर चोरों ने दुकान से 25 हजार रुपए पार कर दिए थे. इस घटना का भी सीसीटीवी सामने आया था. वहीं चोरी की वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस को सूचना दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *