छत्तीसगढ़ महतारी और भाषा पर अपमानजनक टिप्पणी, युवाओं ने FIR की मांग की

कांकेर जिले में छत्तीसगढ़ महतारी और छत्तीसगढ़ी भाषा के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर युवाओं में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय युवाओं ने दो व्यक्तियों—दीपक लालवानी और विनय बजाज—के खिलाफ कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए एफआईआर की मांग की है।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि इंस्टाग्राम पर ‘दीपक लालवानी23’ नामक अकाउंट से छत्तीसगढ़ महतारी के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया और प्रदेश के लोगों को ‘भिखारी’ कहा गया। वहीं, एक टीवी डिबेट के दौरान विनय बजाज ने छत्तीसगढ़ी भाषा को ‘निचली जाति की भाषा’ बताकर टिप्पणी की थी।
युवाओं ने इस टिप्पणी को प्रदेश की अस्मिता और संस्कृति का अपमान बताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि ऐसे बयान समाज में वैमनस्य और विभाजन फैलाने का काम करते हैं।
अंकित पोटाई के नेतृत्व में थाने पहुंचे युवाओं ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे मामलों पर सरकार और प्रशासन को सख्त रुख अपनाना चाहिए ताकि भविष्य में कोई व्यक्ति प्रदेश की भाषा या संस्कृति का अपमान करने की हिम्मत न करे।











