छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस: प्रधानमंत्री मोदी के हाथों सम्मानित हुए बलरामपुर के कृष्णा पहाड़ी कोरवा

बलरामपुर: राजधानी रायपुर में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले का गौरवपूर्ण क्षण देखने को मिला, जब ग्राम गोविंदपुर (सरगढ़ी) के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय के कृष्णा पहाड़ी को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के हाथों सम्मानित होने का अवसर मिला.
कृष्णा पहाड़ी और उनकी पत्नी दोनों दृष्टिबाधित हैं, विपरीत परिस्थितियों और सीमित संसाधनों के बावजूद उन्होंने जीवन के संघर्षों का डटकर सामना किया. प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत वर्ष 2023-24 में उन्हें पक्का मकान स्वीकृत हुआ, जिसे उन्होंने अपने परिश्रम और संकल्प से पूरा करवाया. आज वे अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ उसी घर में सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन बिता रहे हैं. सम्मान प्राप्त करने के बाद कृष्णा पहाड़ी ने भावुक होते हुए कहा, “हम भले ही आंखों से देख नहीं सकते, लेकिन हमारे सपने जिंदा हैं.
प्रधानमंत्री जनमन योजना ने उन सपनों को घर का रूप दिया है. अब हमारे बच्चों के सिर पर सुरक्षित छत है और हमारे जीवन में आत्मविश्वास लौटा है. प्रधानमंत्री जी से सम्मान पाना मेरे जीवन का सबसे बड़ा क्षण है.”कृष्णा की प्रेरणादायक कहानी यह प्रमाणित करती है कि जब शासन-प्रशासन की योजनाएं सही पात्र व्यक्ति तक पहुंचती हैं, तो वे न केवल उनका जीवन बदल देती हैं, बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन की मिसाल बन जाती हैं.











