छत्तीसगढ़ : दो लोगों को मारने वाला भालू जंगल में मृत मिला, रेबीज से मौत की आशंका

भानुप्रतापपुर: छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक नर भालू के हमले से पिता-पुत्र की मौत हो गई थी। भालू ने दो अन्य लोगों को भी घायल किया था। इसी बीच हमलावर भालू मंगलवार दोपहर को मृत हालत में जंगल में मिला है। भालू की मौत कैसे हुई इसके कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। मामला कांकेर रेंज के भानुप्रतापपुर ब्लॉक के अंतर्गत डोंगरकट्टा गांव का है।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे
जानकारी के अनुसार, भालू को रेबीज होने के कारण मौत होने की बात सामने आ रही है। भालू के शव को वनविभाग ने जब्त कर पीएम के लिए भेजा है। बता दें कि बीती 18 जनवरी को डोंगरकट्टाप निवासी ग्रामीण सकुलाल दर्रो और 22 वर्षीय युवक अज्जू नरेटी पिता घिरामी नरेटी खेत की ओर गए थे। इसी बीच भालू ने अचानक दोनों ग्रामीणों पर हमला बोल दिया। जिसमें दोनों पिता-पुत्र की मौत हो गई थी।