CG Transfer News- अटैचमेंट पर लगा पूर्ण विराम… आदेश न मानने पर होगी सख्त कार्रवाई
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी शिक्षक का अटैचमेंट यदि पाया गया, तो संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (DEO), विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) और संस्था प्रमुख के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग में चल रहे वर्षों पुराने अटैचमेंट के खेल पर सख्त रुख अपनाते हुए 5 जून 2025 से सभी जिला स्तरीय शिक्षकों के संलग्नीकरण को समाप्त करने का आदेश जारी कर दिया है।
सरगुजा संभाग के संयुक्त संचालक (जेडी) ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा है कि सहायक शिक्षक, शिक्षक और व्याख्याता जैसे पदों पर कार्यरत सभी कर्मचारियों का संलग्नीकरण तत्काल प्रभाव से रद्द किया जाए और इसकी प्रक्रिया 5 जून की स्थिति के आधार पर पूरी कर ली जाए।
सरकार की नई स्थानांतरण नीति वर्ष 2025 के तहत यह फैसला लिया गया है, जो हाल ही में कैबिनेट की बैठक में पास हुआ। इसके जरिए वर्षों से चल रहे गैर-शैक्षणिक कार्यालयों में शिक्षकों के पदस्थापन पर पूर्ण विराम लगाने की कोशिश की गई है।
आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि निर्धारित तिथि के बाद किसी भी शिक्षक का अटैचमेंट यदि पाया गया, तो संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी (DEO), विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) और संस्था प्रमुख के विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
आश्चर्य की बात यह है कि आदेश के जारी होने के बावजूद अब तक कई शिक्षक स्कूल की बजाय कलेक्टर, एसडीएम और तहसील कार्यालयों में जमे हुए हैं। यह स्थिति सवाल खड़े करती है कि क्या अधिकारी इस आदेश को गंभीरता से लेंगे या एक बार फिर जुगाड़ का खेल चालू रहेगा। शिक्षकों की जिम्मेदारी स्कूलों में बच्चों का भविष्य संवारने की है, लेकिन पिछले कई वर्षों से अनेक शिक्षक मलाईदार पदों पर जमकर स्कूल से दूरी बनाए हुए हैं।
सरकार की इस नीति का उद्देश्य है शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाना और यह सुनिश्चित करना कि शिक्षक वास्तव में विद्यालयों में उपस्थित रहें और बच्चों की पढ़ाई पर पूरा ध्यान दें। जेडी कार्यालय ने सभी डीईओ को यह निर्देश दिया है कि 10 जून 2025 तक संलग्नीकरण समाप्ति का प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें।CG Transfer News
मई और जून के महीनों में जब स्कूलों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होता है, तब शिक्षकों की पूर्ण उपस्थिति बेहद जरूरी मानी जाती है। लेकिन संलग्नीकरण के कारण कई विद्यालयों में शिक्षकों की भारी कमी रहती है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होती है। यही वजह है कि सरकार ने इस बार स्थानांतरण नीति को कठोर रूप में लागू किया है।CG Transfer News