CG News।सकरी पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों का सहारा लेकर जमीन की बिक्री करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
यह मामला तब प्रकाश में आया जब सकरी तहसीलदार अश्वनी कुमार कंवर को भूमि नामांतरण के लिए रजिस्ट्री पेपर के साथ एक आवेदन प्राप्त हुआ।
जांच के दौरान जमीन मालिक आशा सिंह ने तहसीलदार को सूचित किया कि उन्होंने अपनी जमीन की कोई बिक्री नहीं की है। तहसीलदार द्वारा मामले की गहन जांच करने पर पांच अलग-अलग रजिस्ट्री पेपर फर्जी पाए गए, जिनमें सभी में क्रेता के रूप में रामसाय रामजाति लोहार का नाम दर्ज था।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि मारवाड़ी लाइन खपरगंज में रहने वाला कपित स्टील का संचालक रितेश जाजोदिया इस फर्जी बिक्री का संचालन कर रहा था।
पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसके कब्जे से फर्जी ऋण पुस्तिका, सीमांकन रिपोर्ट सहित अन्य दस्तावेज जब्त किए गए। पुलिस अब मामले में उसके अन्य सहयोगियों की तलाश कर रही है।