नगर निगम सीमाक्षेत्र के सामुदायिक शौचालयों के रख-रखाव व साफ -सफाई के लिए स्वच्छता श्रृंगार योजनांतर्गत संचालन के लिए एनजीओ नियमानुसार दिया गया है।
शौचालयों के निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था एवं साफ -सफाई के अभाव में नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने संचालकों को व्यवस्था दुरूस्त करने नोटिस थमाई है।
आयुक्त विश्वकर्मा ने नोटिस के माध्यम से सुलभ शौचालय के संचालकों सिटी केयर फाउंडेशन चिखली, लीलम समाजसेवा संस्थान भाटापारा, सुलभ इंटर नेशनल सोशल सर्विस रायपुर एवं आरोहण समाजसेवी संस्थान दुर्ग को कहा है कि शासन के नियमानुसार निगम सीमाक्षेत्र के सामुदायिक शौचालयों के संचालन का दायित्व आपको सौंपा गया है।
शौचालयों के निरीक्षण के दौरान शौचालयों में ओडीएफ $ टूलकिट अनुसार आवश्यक सामग्री, रजिस्टर व साफ -सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं पाई गई, न ही केयर टेकर उपस्थित पाए गए।
इसके अलावा शौचालयों के केयर टेकर द्वारा माई-टॉयलेट एप पर प्रतिदिन उपस्थिति भी दर्ज नहीं किया जा रहा है, जो लापरवाही को प्रदर्शित करता है।
आयुक्त ने कहा कि इस संबंध में आपको बैठक लेकर निर्देशित किया गया था।
उसके पश्चात निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था पाया गया, आज सामाचार पत्र में भी शौचालयों में अव्यवस्था संबंधी सामाचार प्रकाशित हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 19 नवंबर से 25 दिसंबर 2024 तक भारत सरकार द्वारा स्वच्छ शौचालय 2.0 अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें शौचालयों में साफ -सफाई रख आवश्यक व्यवस्था सुदृढ़ करना है। इस संबंध में मिशन क्लीन सिटी द्वारा अवगत कराया गया था।
उसके पश्चात भी निर्देश का पालन नहीं किया गया न ही व्यवस्था में कोई सुधार की गई। आपका यह कृत्य कार्य में उदासीनता तथा एवं घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है।
आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने नोटिस के माध्यम से संचालकों को निर्देशित किया है कि दो दिवस के भीतर सामुदायिक शौचालयों मे व्यवस्था दुरूस्त कर नियमित रूप से साफ-सफाई करना सुनिश्चित करें तथा प्रतिदिन जीयो टैग लोकेशन के साथ फोटो वीडयो शेयर करे।
उन्होंने कहा कि अन्यथा की स्थिति में अनुबंध निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी। जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी रहेंगे।