CG News-अवैध खनिज परिवहन करते 12 वाहन जब्त

CG News-बिलासपुर। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन और परिवहन पर कार्रवाई करते हुए जिला खनिज विभाग और तहसीलदार कोटा की टीमों ने कुल 12 वाहनों को अवैध परिवहन में लिप्त पाए जाने पर जब्त किया गया।

CG News-जिला खनिज अधिकारी के नेतृत्व में खनिज अमले ने सुबह 5 बजे से ग्राम लोधीपारा, कोनी, सेंदरी, कछार, लोफदी, मंगला, धुरीपारा, लोखंडी, नीरतू, घुटकू, सरकंडा, दर्री, और सिरगिट्टी क्षेत्रों में सघन जांच की।

जांच के दौरान दो हाईवा और चार ट्रैक्टर को बिना वैध अभिवहन पास और रॉयल्टी पर्ची के खनिज परिवहन करते हुए पकड़ा गया।

वाहनों में चूना पत्थर, गिट्टी और रेत लदी हुई थी। इन वाहनों को पुलिस थाना कोनी और सरकंडा की अभिरक्षा में रखा गया है।

खनिज विभाग ने छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 और खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

कोटा क्षेत्र में तहसीलदार और उनकी टीम ने अवैध रेत परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो हाईवा और चार ट्रैक्टर को जब्त किया।

सभी वाहनों को थाना प्रभारी कोटा की सुपुर्दगी में दिया गया है। वाहनों पर छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत प्रकरण दर्ज करने के लिए पंचनामा प्रतिवेदन तैयार कर खनिज विभाग को भेजा गया है

Leave a Comment

close