मानव मल कांड में नया मोड़, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ दर्ज हुआ केस

मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी अब एक नए बड़े विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं. अशोकनगर जिले के मुंगावली थाना क्षेत्र में उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला उस घटना से जुड़ा है, जिसमें एक युवक को मानव मल खिलाए जाने का आरोप सामने आया था. यह वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने पूरे प्रदेश में तूल पकड़ लिया था.

क्या है पूरा मामला?

कुछ दिनों पहले अशोकनगर में एक युवक के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया. आरोप था कि उसे जबरन मानव मल खिलाया गया. इस मामले को लेकर राजनीतिक और सामाजिक हलकों में भारी नाराजगी थी. इसी बीच जीतू पटवारी पीड़ित युवक से मिलने पहुंचे, और अब यह आरोप लग रहा है कि उन्होंने युवक को गुमराह कर मामले की गंभीरता को दबाने की कोशिश की है.

प्रशासन ने लिया संज्ञान

फेसबुक पोस्ट के जरिए जब यह मामला सामने आया, तो प्रशासन ने गंभीरता से जांच शुरू की. जांच के बाद मुंगावली थाने में जीतू पटवारी और अन्य के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर लिया गया है. घटना मुंगावली थाना क्षेत्र के मूड़रा गांव के सरपंच से जुड़ी है. इसमें सरपंच पर युवक को मानव मल खिलाने का आरोप लगाया गया था.

भारतीय जनता पार्टी ने जताया विरोध

मध्य प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने ट्वीट पर कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आशीष अग्रवाल ने कहा, कांग्रेस ने प्रदेश की साख गिराने की साजिश रची है. पूछा, दलित समाज की आड़ में झूठ फैलाना क्या राजनीति है? क्या कांग्रेस दलितों का अपमान और मध्य प्रदेश को बदनाम कर रही है? मांग की कि जीतू पटवारी को अध्यक्ष पद से हटाया जाए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *