Budh Shani Conjunction 2025: 30 साल बाद शनि और बुध की युति कुंभ राशि में बनने जा रही

Budh Shani Conjunction 2025 : ज्योतिष शास्त्र में न्याय दंड के देवता और ग्रहों के राजकुमार बुध की भूमिका अहम मानी जाती है।

एक तरफ जहां शनि को सबसे धीमी गति का चलने वाला ग्रह माना जाता है। शनि को एक राशि से दूसरी में जाने में करीब ढाई वर्ष का समय लगता है , ऐसे में एक राशि में दोबारा आने पर शनि को 30 साल लग जाते है।वही दूसरी तरफ बुध (Budh Shani Conjunction 2025) हर माह एक राशि से दूसरी राशि में गोचर करते है।

वर्तमान में शनि अभी अपनी मूल त्रिकोण राशि कुंभ में विराजमान हैं।

वहीं नए साल में फरवरी में 2025 में बुद्धि, तर्क, मित्र, वाणी, और संचार के कारक बुध भी कुंभ राशि में गोचर करने वाले है, ऐसे में कुंभ राशि में बुध सूर्य की युति बनेगी जो कई राशियों के लिए लकी साबित होगी।आईए जानते है किन राशियों की चमक सकती है किस्मत…Budh Shani Conjunction 2025

मकर राशि : बुध शनि का संयोग जातकों के लिए फलदायी साबित होगा। लेखन, मीडिया या कम्युनिकेशन सेक्टर से जुड़े लोगों को नए साल में कई बड़े मौके मिल सकते हैं। कोर्ट कचहरी के मामलों में फैसला आपके पक्ष में आ सकता है।शनि देव की कृपा आप पर बनी रहेगी। लंबे समय से अटके , रुके और बिगड़े काम बनेंगे। साल 2025 में किस्मत आपका साथ देगी।

मेष राशि : बुध शनि का संयोग जातकों के लिए बेहतरीन रहेगा। साल 2025 में आय के नए स्रोत मिलेंगे।आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को गुड न्यूज मिल सकती है। शेयर बाजार से जुड़े लोगों को लाभ मिलेगा।निवेश से लाभ और करियर में सफलता मिलेगी। घर-परिवार और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी। पुरानी बीमारी से आपको निजात मिल सती है। कहीं घूमने का प्लान बना सकते है।Budh Shani Conjunction 2025

कुंभ राशि : जातकों के लिए नया साल लकी साबित होगा। मान-सम्मान मिलेगा। आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। व्यापारियों के लिए समय अनुकूल रहेगा। धनलाभ के प्रबल योग है। नौकरीपेशा को प्रमोशन और वेतन वृद्धि का लाभ मिल सकता है। अविवाहित लोगों को शादी के प्रस्ताव मिल सकते हैं। शनि देव के राजयोग के कारण जीवन में उन्नति और सफलता मिलेगी।किसी पुराने निवेश से आकस्मिक धनलाभ हो सकता है।

Leave a Comment

close